पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ घाट के पास गंगा नदी के तट पर लावारिस हालत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उमानाथ घाट के गंगा किनारे लावारिस हालत में लगभग 40 साल के व्यक्ति की लाश मिली है. इसकी सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में पहचान के लिए रखी है. वहीं मृतक के पॉकेट से कुछ कागज मिले हैं जिसको लेकर पुलिस शिनाख्त में जुट गई है.
आखिर यह लाश उमानाथ घाट के तट पर कैसे पहुंची इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. पुलिस शव के बारे में कुछ बोलने से अभी इंकार कर रही है. उसका कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. मामले की छानबीन की जा रही है.