ETV Bharat / state

PMCH ब्लड बैंक की मनमानीः थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को गोद में लेकर खून के लिए घंटों इंतजार करती रही बेबस मां

author img

By

Published : May 25, 2021, 8:44 AM IST

Updated : May 25, 2021, 9:49 AM IST

सोमवार को पीएमसीएच के ब्लड बैंक में एक हृदय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरएन शर्मा ने कहा, A+ ब्लड का 16 यूनिट है लेकिन बच्चे और उसकी मां को थोड़ा इंतजार कराया जा रहा है. बता दें कि ब्लड के एक यूनिट के लिए एक मां चार घंटे तक इंतजार करती रही. पढ़ें रिपोर्ट...

स्टॉक में ब्लड, तड़पता रहा बच्चा
स्टॉक में ब्लड, तड़पता रहा बच्चा

पटना: पीएमसीएच के ब्लड बैंक में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक थैलेसीमिया पीड़ित दो साल के बच्चे को गोद में लेकर एक मां घंटों इतजार करती रही. ब्लड बैंक में A+ का 16 यूनिट ब्लड था फिर भी उन्हें इंतजार कराया गया. कहा गया कि ब्लड नहीं है. इंतजार करें. जबकि चीफ मेडिकल ऑफिसर के अनुसार 16 यूनिट ब्लड थे. जो इमरजेंसी के लिए रखा गया था. जब तक हो सके उन्हें इंतजार कराया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- PMCH में लाल खून का काला कारोबार, दलालों से 60 हजार में खरीदा ब्लड फिर भी नहीं बची मां की जान

नियमित अंतराल पर आती हैं पीएमसीएच
दरअसल, ब्लड बैंक में एक मां थैलेसीमिया से ग्रसित अपने 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर खून का इंतजार कर रही थी. बच्चे का शरीर बुखार से तप रहा था. ऐसे में लाचार मां बार-बार ठंडे पानी से उसके बदन को पोंछ रही थी. महिला का नाम शिव कांति देवी है. उनके बच्चे को थैलेसीमिया की बीमारी है. ऐसे में अरवल से उन्हें ब्लड के लिए नियमित अंतराल पर पीएमसीएच आना पड़ता है.

ब्लड के लिए इंतजार करती मां
ब्लड के लिए इंतजार करती मां

बुखार से नहीं खुल रही थी बच्चे की आंखें
शिव कांति देवी ने बताया कि आसपास थैलेसीमिया के मरीजों के लिए ब्लड की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बच्चे को खून चढ़ाने के लिए वह नियमित अंतराल पर पीएमसीएच आती हैं. इस दौरान उनका लगभग 600 रुपया खर्च हो जाता है. उनके पति मानसिक रोगी हैं. इस वजह से उसे बच्चे को लेकर अकेले पीएमसीएच आना पड़ता है. महिला ने बताया कि उसके बच्चे को अभी बुखार है. बुखार से उसकी आंखें नहीं खुल रही हैं. उसके बच्चे का नाम राजा बाबू है.

बच्चे का सर्टिफिकेट
बच्चे का सर्टिफिकेट

10 से 2 बज गए, नहीं मिला ब्लड
महिला ने बताया सुबह 10:00 बजे से पीएमसीएच पहुंच गयी थी मगर यहां बताया जा रहा है कि बच्चे को जो ब्लड चाहिए A+ उसका स्टॉक अभी उपलब्ध नहीं है, कुछ समय इंतजार करें. व्यवस्था होने पर दिया जाएगा. दिन के 2:00 बज चुके थे, मगर उन्हें ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाया जबकि ब्लड प्राप्त करने के लिए कागजी कार्रवाई हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- PMCH में खाली पड़े हैं वार्ड, फिर भी कोरोना पेशेंट के लिए नहीं बढ़ी बेडों की संख्या

स्टॉक में था 16 यूनिट
महिला को अपने बच्चे के लिए जिस ब्लड की जरूरत थी, अस्पताल में उसका 16 यूनिट स्टॉक में था. बावजूद इसके, महिला को उसके थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे के लिए अविलंब ब्लड देने के बजाय महिला को लंबा इंतजार कराया जा रहा था और उसे बताया जा रहा था कि ब्लड बैंक में उसे जो ब्लड चाहिए. वह अभी उपलब्ध नहीं है. इसी बीच कई लोग ब्लड लेने के लिए पहुंचे और ब्लड लेकर निकल भी गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के आदेश की अवहेलना
बता दें कि सरकार का आदेश है कि थैलेसीमिया के मरीजों को खून के लिए लंबा इंतजार नहीं कराना है. प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मरीजों को अविलंब खून उपलब्ध कराना है. मगर इस आदेश की पीएमसीएच में पूरी धज्जियां उड़ती नजर आईं. जानकारी प्राप्त हुई कि पीएमसीएच में A+ ब्लड उपलब्ध है. फिर भी थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे के लिए ब्लड नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरएन शुक्ला का बयान हैरत में डालने वाला था.

हैरान कर देने वाला था चीफ मेडिकल ऑफिसर का बयान
'कोरोना के दौरान ब्लड बैंक में खून की किल्लत हो गई है. ए प्लस ब्लड की डिमांड काफी ज्यादा है. अस्पताल में अभी के समय इसकी 16 से 17 यूनिट उपलब्ध हैं. मुझे पता है कि महिला अपने बच्चे के लिए खून प्राप्त करने पहुंची हुई है. मगर अस्पताल में A+ ब्लड काफी कम है. ऐसे में उन्हें कुछ देर के लिए इंतजार कराया जा रहा है कि बीच में कोई डोनर ए प्लस का पहुंच जाए. ताकि स्टॉक मेंटेन रहे. किसी ब्लड ग्रुप का अगर ब्लड बैंक में स्टॉक 50 यूनिट से कम होने लगता है, तब उसको विशेष परिस्थिति में ही दिया जाता है. यह अस्पताल का ब्लड बैंक है. इसलिए अस्पताल में कई सीरियस केस आते हैं, जैसे गंभीर एक्सीडेंट या फिर गन शॉट के मरीजों को ब्लड की आवश्यकता तत्काल होती है. मुझे पता है कि थैलेसीमिया के मरीजों को हर हाल में ब्लड देना है और उन्हें ब्लड देंगे भी. मगर इनकी स्थिति थोड़ी देर इंतजार करने लायक है. ऐसे में उन्हें इंतजार करने को कहा गया है. उन्हें यह भी कहा गया है कि वे जब ब्लड लेने पहुंचें तो गांव के किसी ए पॉजिटिव डोनर को साथ लेकर आयें. ताकि ब्लड आसानी से मिल सके. उन्होंने कहा कि कुछ देर और इंतजार करेंगे. अगर इस बीच कोई ए पॉजिटिव ब्लड का डोनर नहीं मिला, तो फिर अंततः महिला को एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करा देंगे.' -डॉक्टर आरएन शर्मा, चीफ मेडिकल ऑफिसर, ब्लड बैंक पीएमसीएच

पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन शर्मा
पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन शर्मा

ज्यादा देर तक बुखार होता है खतरनाक
चीफ मेडिकल ऑफिसर का जवाब हैरान करने वाला था. क्योंकि उन्हें पहले से मालूम था कि बच्चा अभी बुखार से तप रहा है. फिर भी 4 घंटे से अधिक समय से ब्लड बैंक में इंतजार कराया जा रहा था. ऐसे में अगर बच्चे कि बुखार से स्थिति ज्यादा बिगड़ जाती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता? बता दें कि बच्चे को अगर बुखार अधिक समय तक रहता है, तो वह मानसिक रूप से भी बीमार हो सकता है. यह बात सभी चिकित्सक जानते हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने PM-CM को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिए ये सुझाव

पटना: पीएमसीएच के ब्लड बैंक में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक थैलेसीमिया पीड़ित दो साल के बच्चे को गोद में लेकर एक मां घंटों इतजार करती रही. ब्लड बैंक में A+ का 16 यूनिट ब्लड था फिर भी उन्हें इंतजार कराया गया. कहा गया कि ब्लड नहीं है. इंतजार करें. जबकि चीफ मेडिकल ऑफिसर के अनुसार 16 यूनिट ब्लड थे. जो इमरजेंसी के लिए रखा गया था. जब तक हो सके उन्हें इंतजार कराया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- PMCH में लाल खून का काला कारोबार, दलालों से 60 हजार में खरीदा ब्लड फिर भी नहीं बची मां की जान

नियमित अंतराल पर आती हैं पीएमसीएच
दरअसल, ब्लड बैंक में एक मां थैलेसीमिया से ग्रसित अपने 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर खून का इंतजार कर रही थी. बच्चे का शरीर बुखार से तप रहा था. ऐसे में लाचार मां बार-बार ठंडे पानी से उसके बदन को पोंछ रही थी. महिला का नाम शिव कांति देवी है. उनके बच्चे को थैलेसीमिया की बीमारी है. ऐसे में अरवल से उन्हें ब्लड के लिए नियमित अंतराल पर पीएमसीएच आना पड़ता है.

ब्लड के लिए इंतजार करती मां
ब्लड के लिए इंतजार करती मां

बुखार से नहीं खुल रही थी बच्चे की आंखें
शिव कांति देवी ने बताया कि आसपास थैलेसीमिया के मरीजों के लिए ब्लड की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बच्चे को खून चढ़ाने के लिए वह नियमित अंतराल पर पीएमसीएच आती हैं. इस दौरान उनका लगभग 600 रुपया खर्च हो जाता है. उनके पति मानसिक रोगी हैं. इस वजह से उसे बच्चे को लेकर अकेले पीएमसीएच आना पड़ता है. महिला ने बताया कि उसके बच्चे को अभी बुखार है. बुखार से उसकी आंखें नहीं खुल रही हैं. उसके बच्चे का नाम राजा बाबू है.

बच्चे का सर्टिफिकेट
बच्चे का सर्टिफिकेट

10 से 2 बज गए, नहीं मिला ब्लड
महिला ने बताया सुबह 10:00 बजे से पीएमसीएच पहुंच गयी थी मगर यहां बताया जा रहा है कि बच्चे को जो ब्लड चाहिए A+ उसका स्टॉक अभी उपलब्ध नहीं है, कुछ समय इंतजार करें. व्यवस्था होने पर दिया जाएगा. दिन के 2:00 बज चुके थे, मगर उन्हें ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाया जबकि ब्लड प्राप्त करने के लिए कागजी कार्रवाई हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- PMCH में खाली पड़े हैं वार्ड, फिर भी कोरोना पेशेंट के लिए नहीं बढ़ी बेडों की संख्या

स्टॉक में था 16 यूनिट
महिला को अपने बच्चे के लिए जिस ब्लड की जरूरत थी, अस्पताल में उसका 16 यूनिट स्टॉक में था. बावजूद इसके, महिला को उसके थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे के लिए अविलंब ब्लड देने के बजाय महिला को लंबा इंतजार कराया जा रहा था और उसे बताया जा रहा था कि ब्लड बैंक में उसे जो ब्लड चाहिए. वह अभी उपलब्ध नहीं है. इसी बीच कई लोग ब्लड लेने के लिए पहुंचे और ब्लड लेकर निकल भी गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के आदेश की अवहेलना
बता दें कि सरकार का आदेश है कि थैलेसीमिया के मरीजों को खून के लिए लंबा इंतजार नहीं कराना है. प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मरीजों को अविलंब खून उपलब्ध कराना है. मगर इस आदेश की पीएमसीएच में पूरी धज्जियां उड़ती नजर आईं. जानकारी प्राप्त हुई कि पीएमसीएच में A+ ब्लड उपलब्ध है. फिर भी थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे के लिए ब्लड नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरएन शुक्ला का बयान हैरत में डालने वाला था.

हैरान कर देने वाला था चीफ मेडिकल ऑफिसर का बयान
'कोरोना के दौरान ब्लड बैंक में खून की किल्लत हो गई है. ए प्लस ब्लड की डिमांड काफी ज्यादा है. अस्पताल में अभी के समय इसकी 16 से 17 यूनिट उपलब्ध हैं. मुझे पता है कि महिला अपने बच्चे के लिए खून प्राप्त करने पहुंची हुई है. मगर अस्पताल में A+ ब्लड काफी कम है. ऐसे में उन्हें कुछ देर के लिए इंतजार कराया जा रहा है कि बीच में कोई डोनर ए प्लस का पहुंच जाए. ताकि स्टॉक मेंटेन रहे. किसी ब्लड ग्रुप का अगर ब्लड बैंक में स्टॉक 50 यूनिट से कम होने लगता है, तब उसको विशेष परिस्थिति में ही दिया जाता है. यह अस्पताल का ब्लड बैंक है. इसलिए अस्पताल में कई सीरियस केस आते हैं, जैसे गंभीर एक्सीडेंट या फिर गन शॉट के मरीजों को ब्लड की आवश्यकता तत्काल होती है. मुझे पता है कि थैलेसीमिया के मरीजों को हर हाल में ब्लड देना है और उन्हें ब्लड देंगे भी. मगर इनकी स्थिति थोड़ी देर इंतजार करने लायक है. ऐसे में उन्हें इंतजार करने को कहा गया है. उन्हें यह भी कहा गया है कि वे जब ब्लड लेने पहुंचें तो गांव के किसी ए पॉजिटिव डोनर को साथ लेकर आयें. ताकि ब्लड आसानी से मिल सके. उन्होंने कहा कि कुछ देर और इंतजार करेंगे. अगर इस बीच कोई ए पॉजिटिव ब्लड का डोनर नहीं मिला, तो फिर अंततः महिला को एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करा देंगे.' -डॉक्टर आरएन शर्मा, चीफ मेडिकल ऑफिसर, ब्लड बैंक पीएमसीएच

पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन शर्मा
पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन शर्मा

ज्यादा देर तक बुखार होता है खतरनाक
चीफ मेडिकल ऑफिसर का जवाब हैरान करने वाला था. क्योंकि उन्हें पहले से मालूम था कि बच्चा अभी बुखार से तप रहा है. फिर भी 4 घंटे से अधिक समय से ब्लड बैंक में इंतजार कराया जा रहा था. ऐसे में अगर बच्चे कि बुखार से स्थिति ज्यादा बिगड़ जाती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता? बता दें कि बच्चे को अगर बुखार अधिक समय तक रहता है, तो वह मानसिक रूप से भी बीमार हो सकता है. यह बात सभी चिकित्सक जानते हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने PM-CM को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिए ये सुझाव

Last Updated : May 25, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.