ETV Bharat / state

Bihar News: गंगा नदी पर दीघा से सोनपुर के बीच बनने वाले सिक्स लेन पुल का टेंडर जारी, 42 महीने में पूरा होगा काम - Road in Bihar

गंगा नदी पर पटना के दीघा से सोनपुर के बीच बनने वाले छह लेन पुल (Six lane bridge between Digha to Sonpur) की निविदा जारी हो गई है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टेंडर जारी करते हुए बताया कि जेपी सेतु के समानांतर इस पुल का निर्माण होगा. निविदा के तहत 42 महीने में पुल का निर्माण होना है.

दीघा से सोनपुर के बीच छह लेन पुल
दीघा से सोनपुर के बीच छह लेन पुल
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:23 AM IST

पटना: जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल (Six Lane Bridge Will Be Built Parallel to JP Setu) की स्वीकृति केंद्र सरकार ने काफी पहले दे दी थी. कुछ दिन पहले ही पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने भी पुल निर्माण की मंजूरी दे दी थी. अब निविदा भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी कर दी है. इससे गंगा पर एक और पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. गंगा पर 6 लेन का बनने वाला पुल एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज होगा. इस पर 2635.89 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी से बोले नितिन गडकरी- 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'

उत्तर बिहार से पटना आना होगा आसान: गंगा पर बनने वाले पुल से उत्तर बिहार से पटना आना और आसान हो जाएगा. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने का यह बेहतर विकल्प होगा. व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. जेपी सेतु के नीचे रेलवे लाइन और ऊपर सड़क है. यह पुल जेपी सेतु के ठीक समानांतर बनेगा. यह 4.56 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन का पुल होगा और 2.369 किलोमीटर का लंबा एप्रोच रोड तैयार होगा.

42 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पुल: गंगा नदी पर बनने वाले छह लेन पुल को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 3.085 किलोमीटर की अलग से सड़क का निर्माण भी कराई जाएगी. टेंडर जारी होने के बाद अब किस एजेंसी को निर्माण की जिम्मेदारी मिलती है, यह तय होना है. निर्माण कार्य की निगरानी के लिए अलग से प्राधिकरण अभियंता को भी बहाल किया जाएगा. इसके लिए भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निविदा निकाली है. गंगा नदी पर गांधी सेतु पुल पहले से है. सिक्स लेन का पुल बिदुपुर तक 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा और यह दूसरा सिक्स लेन का पुल होगा. साढ़े तीन साल में इस पुल के निर्माण होने के बाद उत्तर बिहार से पटना आने में जाम की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी.

पटना: जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल (Six Lane Bridge Will Be Built Parallel to JP Setu) की स्वीकृति केंद्र सरकार ने काफी पहले दे दी थी. कुछ दिन पहले ही पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने भी पुल निर्माण की मंजूरी दे दी थी. अब निविदा भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी कर दी है. इससे गंगा पर एक और पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. गंगा पर 6 लेन का बनने वाला पुल एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज होगा. इस पर 2635.89 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी से बोले नितिन गडकरी- 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'

उत्तर बिहार से पटना आना होगा आसान: गंगा पर बनने वाले पुल से उत्तर बिहार से पटना आना और आसान हो जाएगा. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने का यह बेहतर विकल्प होगा. व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. जेपी सेतु के नीचे रेलवे लाइन और ऊपर सड़क है. यह पुल जेपी सेतु के ठीक समानांतर बनेगा. यह 4.56 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन का पुल होगा और 2.369 किलोमीटर का लंबा एप्रोच रोड तैयार होगा.

42 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पुल: गंगा नदी पर बनने वाले छह लेन पुल को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 3.085 किलोमीटर की अलग से सड़क का निर्माण भी कराई जाएगी. टेंडर जारी होने के बाद अब किस एजेंसी को निर्माण की जिम्मेदारी मिलती है, यह तय होना है. निर्माण कार्य की निगरानी के लिए अलग से प्राधिकरण अभियंता को भी बहाल किया जाएगा. इसके लिए भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निविदा निकाली है. गंगा नदी पर गांधी सेतु पुल पहले से है. सिक्स लेन का पुल बिदुपुर तक 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा और यह दूसरा सिक्स लेन का पुल होगा. साढ़े तीन साल में इस पुल के निर्माण होने के बाद उत्तर बिहार से पटना आने में जाम की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.