पटना: 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर बिहार को अपराध मुक्त करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को बिन मांगी सलाह दी है कि वह योग्य अधिकारियों का पदस्थापन करें. ताकि बिहार में अपराध पर नियंत्रण हो सके.
'जिम्मेदारी से बचने की कोशिश ना करें'
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार खुद को जबरन मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए वे 15 साल पहले की बात उठाते हैं लेकिन ये उनको शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का CM पर सियासी हमला, कहा- बिहार बनता जा रहा है 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री'
'अगर अगले एक महीने में बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं होता है तो वह अपने महागठबंधन के तमाम सहयोगियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे और राष्ट्रपति से मिलकर बिहार की हकीकत और यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
रूपेश सिंह के परिजनों से करेंगे मुलाकात
रूपेश सिंह के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है इसलिए वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते. उन्होंने कहा कि वह रूपेश सिंह के परिजनों को सांत्वना देने रविवार को उनके गांव छपरा जाएंगे.