पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार से ताल्लुक रखने वाली फेमस फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा और उनके फिल्मकार भाई नितिन चंद्रा के साथ गुरुवार को जैकसन हॉल्ट मूवी (Jackson Halt Movie In Patna) देखी. इस फिल्म को खुद फिल्मकार नितिन चंद्रा ने ही निर्देशित किया है. इस मूवी को देखकर तेजस्वी ने इसकी काफी तारीफ की है. इसके साथ ही इस मूवी के बेहतर उंचाई पर जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी है. ये फिल्म को मैथिली भाषा में बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi daughter Katyayani: पहली बार बेटी को घर लेकर पहुंचे तेजस्वी, लालू-राबड़ी ने पोती को पुचकारा
मूवी देखने पहुंचे तेजस्वी: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने काफी बिजी शेड्यूल के बावजूद भी मैथिली भाषा में बने इस फिल्म को देखने का समय निकाला. इस फिल्म को देखने के लिए तेजस्वी यादव को खास निमंत्रित किया गया था. इस मौके पर फिल्म निर्देशन से जुड़े कई लोगों की उपस्थिति भी रही. इस फिल्म को देखने के बाद तेजस्वी ने मैथिली भाषा में बने इस फिल्म की तारीफ की है. इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी है.
ज्ञात हो कि नितिन चंद्रा की यह दूसरी मैथिली भाषा में फिल्म है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म मिथिला मखान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले नितिन चंद्रा ने जैकसन हॉल्ट फिल्म की शूटिंग बिहार के मधुबनी में की थी. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है. इस फिल्म का निर्माण चंपारण टॉकीज के बैनर तले किया गया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में क्रांति प्रकाश झा, दुर्गेश कुमार, निश्चल अभिषेक, रामबहादुर रेणू, समेत कई लोग मुख्य भूमिका में हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ निर्माता प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा और उनके भाई नितिन चंद्रा के अलावा कई अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही.