पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को एक पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने पहुंचे. जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. तेजस्वी ने फीता काटकर पंप का उद्घाटन किया.
तेजस्वी ने पंप मालिक को दी शुभकामनाएं
पटनासिटी के मालसलामी स्तिथ गुरु के बाग में आरजेडी कार्यकर्ता अनिल यादव ने एक पेट्रोल पंप की शुरुआत की. जिसके उद्घाटन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया गया था. तेजस्वी काफिला के साथ पहुंचे थे. मौके पर आरजेडी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. फीता काटने के बाद पंप मालिक अनिल यादव ने तेजस्वी को पूरे पंप का मुआयना कराया. तेजस्वी सहित अन्य लोगों ने अनिल को शुभकामनाएं दी.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
तेजस्वी ने पंप के उद्घाटन के वहां मौजूद पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान चुनाव पर भी चर्चा की गई. बातचीत के क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की भी कोशिश की. मौके पर पत्रकारों ने तेजस्वी से बात करनी चाही, लेकिन वे सवालो को टालते नजर आए.