ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, पूर्णिया हत्याकांड में CBI जांच की मांग

चुनावी साल में बिहार में सियासत गरमाई हुई है. चुनावी तैयारियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 11:06 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने पूर्णिया में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिए नीतीश कुमार पर भी खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूर्णिया मामले में नेता प्रतिपक्ष को घसीटा गया है, इतनी ओछी राजनीति की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.

दरअसल, पिछले दिनों पूर्णिया में राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों को नामजद किया है. सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, जो इस मामले की जांच कर रही है. इधर राजद के नेता इसे गंभीर साजिश बताते हुए आरोप लगा रहे हैं कि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फंसाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

देखें वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिखा
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे हुए पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सत्ता में बैठे लोग इस मामले को प्रभावित कर रहे हैं. तरह-तरह की कहानियां बनाकर राजद पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए मुख्यमंत्री अनुसंधान की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा करें.

तेजस्वी यादव के पत्र की प्रति
तेजस्वी यादव के पत्र की प्रति

जगदानंद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इधर जगदानंद सिंह ने इस मामले में गंभीर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अकारण इस मामले में नेता प्रतिपक्ष को घसीटा जा रहा है. क्योंकि सरकार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का अनुमान लगा चुकी है. उसे पता है कि इस बार राजद को बड़ी जीत मिलने वाली है और अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे. ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इन्हीं कारणों से पूरी साजिश रची गई है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने पूर्णिया में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिए नीतीश कुमार पर भी खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूर्णिया मामले में नेता प्रतिपक्ष को घसीटा गया है, इतनी ओछी राजनीति की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.

दरअसल, पिछले दिनों पूर्णिया में राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों को नामजद किया है. सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, जो इस मामले की जांच कर रही है. इधर राजद के नेता इसे गंभीर साजिश बताते हुए आरोप लगा रहे हैं कि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फंसाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

देखें वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिखा
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे हुए पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सत्ता में बैठे लोग इस मामले को प्रभावित कर रहे हैं. तरह-तरह की कहानियां बनाकर राजद पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए और इसके लिए मुख्यमंत्री अनुसंधान की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा करें.

तेजस्वी यादव के पत्र की प्रति
तेजस्वी यादव के पत्र की प्रति

जगदानंद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इधर जगदानंद सिंह ने इस मामले में गंभीर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अकारण इस मामले में नेता प्रतिपक्ष को घसीटा जा रहा है. क्योंकि सरकार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का अनुमान लगा चुकी है. उसे पता है कि इस बार राजद को बड़ी जीत मिलने वाली है और अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे. ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इन्हीं कारणों से पूरी साजिश रची गई है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.