पटना: गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद कोहराम मचा है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 3 लोगों की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी यादव क्वॉरेंटाइन होने के बाद पहली बार घर से निकल. उन्होंने पीएमसीएच में भर्ती उसी परिवार के घायल सदस्य से मुलाकात की.
दरअसल, गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में बीते रविवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिन तीन लोगों की हत्या हुई, वो आरजेडी नेता जेपी के परिजन बताए जा रहे हैं. इस ट्रिपल मर्डर केस में आरजेडी नेता बुरी तरह घायल हो गया, जिसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. तेजस्वी उसी से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, नेता प्रतिपक्ष 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में थे.
तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
पूरे मामले पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'आदरणीय नीतीश कुमार जी, फिर एक बार आपके आतंकी एमएलए की बर्बरता से एक ही परिवार की 3 अर्थियां एक साथ उठी हैं. एकमात्र बचे घायल गवाह ने आपके एमएलए को नामित किया है. विनम्रता से कह रहे है अगर 3 दिन में इस आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आप समझियेगा. गृहमंत्री आप हैं. पुलिस उसे बचा रही है.'
तेजस्वी ने आगे लिखा, 'जांच के नाम पर लीपापोती मत करवाइए. नागरिकों की जान इतनी सस्ती नहीं कि जब मर्जी आपके विधायक उन्हें सपरिवार मारें. क्या आपने कभी समीक्षा की है कि लॉकडाउन में कानून व्यवस्था की क्या दुर्गति हुई है? हम आपके बाहुबली विधायकों को आतंक नहीं फैलाने देंगे. जल्द से जल्द एमएलए को अरेस्ट करवाइए.'
पूरा मामला
रविवार की रात तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राजद नेता के परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया. इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजद नेता जेपी यादव गोली लगने से जख़्मी हो गए. घटना के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा गोपालगंज पहुंचे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद संभाली.
पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ
पुलिस को दिए बयान में जख्मी जेपी यादव ने जदयू विधायक पप्पू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और बाहुबली सतीश पांडेय समेत 4 लोगो को आरोपी बनाया है. जख्मी राजद नेता के बयान के आधार पर पुलिस ने तुलसिया स्थित जीप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के घर छापेमारी की. पुलिस मुकेश पांडेय और सतीश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, जदयू विधायक की गिरफ्तारी विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी.