पटना: पटना स्टेशन पर दूध बाजार को तोड़े जाने पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद इस कार्रवाई के विरूद्ध एक्शन लेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे राजधानी में नगर निगम दूध बाजार, मछली बाजार और सब्जी बाजार को बिना किसी आदेश के हटा रहा है. पटना में इस तरह के व्यवसाय को लालू यादव के कार्यकाल में स्थापित किया गया था, लेकिन अभी इन सभी व्यवसायों को बिना दूसरे जगह स्थानांतरित किए ही नगर निगम हटा रहा है. सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है.
कमिश्नर से राजद करेगा मुलाकात
तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा अतिक्रमण अभियान मौखिक आदेश पर किया जा रहा है. नगर निगम के इस कार्रवाई के विरूद्ध राजद की एक टीम पटना कमिश्नर से बहुत जल्द मिलेगी. राजद इस मुद्दे पर राज्यपाल से भी मुलाकत कर सकती है. हमलोग कानून के साथ हैं, लेकिन गरीबों को उनका अधिकार मिलना चाहिए.
-
गिरती #इकोनॉमी पर भड़के तेजस्वी, बोले- मोदी सरकार ने अर्थ व्यवस्था को चौपट किया#BiharNews @yadavtejashwi @PMOIndia @BJP4India #RJD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/HqsoZQqRLw
">गिरती #इकोनॉमी पर भड़के तेजस्वी, बोले- मोदी सरकार ने अर्थ व्यवस्था को चौपट किया#BiharNews @yadavtejashwi @PMOIndia @BJP4India #RJD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
https://t.co/HqsoZQqRLwगिरती #इकोनॉमी पर भड़के तेजस्वी, बोले- मोदी सरकार ने अर्थ व्यवस्था को चौपट किया#BiharNews @yadavtejashwi @PMOIndia @BJP4India #RJD
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
https://t.co/HqsoZQqRLw
धरना पर बैठ गए थे तेजस्वी यादव
बता दें कि कुछ दिन पहले पटना जंक्शन के पास दूध मंडी को नगर निगम अतिक्रमण अभियान के तहत तोड़ रहा था. इस कार्रवाई के विरूद्ध तेजस्वी यादव बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, और दूध मंडी को तोड़ने का विरोध किया. पटना नगर निगम के लिखित आश्वासन के बाद तेजस्वी यादव ने धरना खत्म किया.