ETV Bharat / state

बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी - Tejashwi Yadav statement

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई का जिक्र तक नहीं है. सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है. कई घोषणाएं तो दोहराई गईं हैं. बिहार सरकार का बजट पूरी तरह फेल है. यह सिर्फ झूठ का पुलिंदा है.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:27 PM IST

पटना. बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बजट पेश किया. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बजट को पूरी तरह फेल बताया है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार का बजट पूरी तरह फेल है. यह सिर्फ झूठ का पुलिंदा है.

यह भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

तेजस्वी ने कहा कि बजट में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई का जिक्र तक नहीं है. बजट में सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है. कई घोषणाएं तो दोहराई गईं हैं. बिहार सरकार सात निश्चय पार्ट टू की बात करती है, जबकि सच्चाई तो यह है कि सात निश्चय वन अब तक पूरा नहीं हुआ है.

तेजस्वी यादव का बयान

यह भी पढ़ें- बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश

बिहार सरकार रोजगार देने का वादा करती है, लेकिन बजट में यह नहीं बताया गया कि युवाओं को काम कैसे मिलेगा. बजट में एक भी उद्योग और कारखाना लगाने का जिक्र नहीं है. बंद चीनी मील, पेपर मील और जूट मील का कोई जिक्र बजट में नहीं था.

बजट के प्रमुख अंश:-

  • ऊर्जा विभाग बजट 8560.00 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग का बजट 9424.14 करोड़
  • पेंशन मद में 21817.14 करोड़ की व्यवस्था
  • सूद भुगतान के लिये 14517.41 करोड़ की व्यवस्था
  • गृह विभाग के लिये 13973.25 करोड़
  • पंचायती राज का बजट 9544.93 करोड़
  • समाज कल्याण का बजट 8159.15 करोड़
  • भवन निर्माण का बजट 5321.41 करोड़
  • जल संसाधन का बजट 4074.38 करोड़
  • नगर विकास आवास विभाग का बजट 7767.13 करोड़
  • पथ निर्माण का बजट 5803.60 करोड़

पटना. बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बजट पेश किया. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बजट को पूरी तरह फेल बताया है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार का बजट पूरी तरह फेल है. यह सिर्फ झूठ का पुलिंदा है.

यह भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

तेजस्वी ने कहा कि बजट में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई का जिक्र तक नहीं है. बजट में सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है. कई घोषणाएं तो दोहराई गईं हैं. बिहार सरकार सात निश्चय पार्ट टू की बात करती है, जबकि सच्चाई तो यह है कि सात निश्चय वन अब तक पूरा नहीं हुआ है.

तेजस्वी यादव का बयान

यह भी पढ़ें- बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश

बिहार सरकार रोजगार देने का वादा करती है, लेकिन बजट में यह नहीं बताया गया कि युवाओं को काम कैसे मिलेगा. बजट में एक भी उद्योग और कारखाना लगाने का जिक्र नहीं है. बंद चीनी मील, पेपर मील और जूट मील का कोई जिक्र बजट में नहीं था.

बजट के प्रमुख अंश:-

  • ऊर्जा विभाग बजट 8560.00 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग का बजट 9424.14 करोड़
  • पेंशन मद में 21817.14 करोड़ की व्यवस्था
  • सूद भुगतान के लिये 14517.41 करोड़ की व्यवस्था
  • गृह विभाग के लिये 13973.25 करोड़
  • पंचायती राज का बजट 9544.93 करोड़
  • समाज कल्याण का बजट 8159.15 करोड़
  • भवन निर्माण का बजट 5321.41 करोड़
  • जल संसाधन का बजट 4074.38 करोड़
  • नगर विकास आवास विभाग का बजट 7767.13 करोड़
  • पथ निर्माण का बजट 5803.60 करोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.