ETV Bharat / state

मधुबनी कांड पर हमला 'तेज' -  'राक्षस राज... किम जोंग'  CM नीतीश को क्या-क्या बता रहे तेजस्वी

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर नरसंहार मामले को लेकर जोरदार वार किया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में राक्षस राज कायम है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अंदर संवेदना नहीं बची है

patna
तेजस्वी यादव बोलें
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:38 PM IST

पटना: मधुबनी में होली के दिन हुए नरसंहार मामले को लेकर में अब बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है. एक ओर जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा है कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पुलिस इस मामले में लगी हुई है. वहीं आज सीएम को इस मामले में घरते हुए बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब राक्षस राज कायम हो चुका है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं लेकिन सीएम किसी भी बड़ी घटना पर संवेदना तक व्यक्त नहीं करते हैं. तेजस्वी आज मधुबनी की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं

बिहार में है राक्षस की राज
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बिहार के नेता विपक्ष और राजद सुप्रीमो तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है, कोई संवेदना भी नहीं व्यक्त की है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में राक्षस राज कायम हो गया है. बिहार में रावण नाम का संगठन काम कर रहा है और प्रशासन को पता नहीं है. सोमवार को नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर मीडिया से कहा था कि यह पुलिस की जिम्मेदारी है, इस बात पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चलिए हमको पता चला कि बिहार की पुलिस नीतीश जी के अधीन नहीं बल्कि किम जोंग के अधाीन है.

'हम तो यही जानते थे कि रावण बुराई का प्रतीक है, उसका दहन भी दशहरा में किया जाता है. लेकिन बिहार में तो रावण नाम का एक संगठन चल रहा है.खुलेआम नरसंहार हो रहा है और सीएम और प्रशासन के लोगों को पता ही नहीं है ​कि क्या हो रहा है.' तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

तेजस्वी ने सीएम के उस बात पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए ट्वीट करते रहते हैं.

'किस बात की पब्लिसिटी? नरसंहार हुआ है, हत्या हुई है, लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. ये क्या पब्लिसिअी है. कया विपक्ष चुप रहे? नीतीश जी चाहते हैं कि विपक्ष हो ही ना? उनके अंदर संवेदना नहीं बची है, हममें तो बची है, कोई तो जाकर पीड़ितों के आंसू पोछेगा.': तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

क्या हुआ था मधुबनी में
बताते चलें कि होली के दिन मधुबनी में होली के दिन मधुबनी के महम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. बताया जाता है कि होली के दिन पीड़ित परिवार और प्रवीण झा और उनके समर्थक के संग कहासुनी और मारपीट हुई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई. फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

पटना: मधुबनी में होली के दिन हुए नरसंहार मामले को लेकर में अब बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है. एक ओर जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा है कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पुलिस इस मामले में लगी हुई है. वहीं आज सीएम को इस मामले में घरते हुए बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब राक्षस राज कायम हो चुका है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं लेकिन सीएम किसी भी बड़ी घटना पर संवेदना तक व्यक्त नहीं करते हैं. तेजस्वी आज मधुबनी की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं

बिहार में है राक्षस की राज
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बिहार के नेता विपक्ष और राजद सुप्रीमो तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है, कोई संवेदना भी नहीं व्यक्त की है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में राक्षस राज कायम हो गया है. बिहार में रावण नाम का संगठन काम कर रहा है और प्रशासन को पता नहीं है. सोमवार को नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर मीडिया से कहा था कि यह पुलिस की जिम्मेदारी है, इस बात पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चलिए हमको पता चला कि बिहार की पुलिस नीतीश जी के अधीन नहीं बल्कि किम जोंग के अधाीन है.

'हम तो यही जानते थे कि रावण बुराई का प्रतीक है, उसका दहन भी दशहरा में किया जाता है. लेकिन बिहार में तो रावण नाम का एक संगठन चल रहा है.खुलेआम नरसंहार हो रहा है और सीएम और प्रशासन के लोगों को पता ही नहीं है ​कि क्या हो रहा है.' तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

तेजस्वी ने सीएम के उस बात पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए ट्वीट करते रहते हैं.

'किस बात की पब्लिसिटी? नरसंहार हुआ है, हत्या हुई है, लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. ये क्या पब्लिसिअी है. कया विपक्ष चुप रहे? नीतीश जी चाहते हैं कि विपक्ष हो ही ना? उनके अंदर संवेदना नहीं बची है, हममें तो बची है, कोई तो जाकर पीड़ितों के आंसू पोछेगा.': तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

क्या हुआ था मधुबनी में
बताते चलें कि होली के दिन मधुबनी में होली के दिन मधुबनी के महम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. बताया जाता है कि होली के दिन पीड़ित परिवार और प्रवीण झा और उनके समर्थक के संग कहासुनी और मारपीट हुई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई. फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.