ETV Bharat / state

नालंदा में पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाला निकला आरजेडी नेता, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया - SHOT IN NALANDA

नालंदा में पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाला आरजेडी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.

नालंदा में आरजेडी नेता गिरफ्तार
नालंदा में आरजेडी नेता गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 3:46 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पैक्स चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने आरजेडी नेता विजय यादव उर्फ विजय मुखिया को गिरफ्तार किया है. ये घटना तब हुई थी, जब जीत का जश्न मानकर पैक्स अध्यक्ष अपने घर जा रहे थे. पुलिस विजय मुखिया को गिरफ्तार कर दीपनगर थाना में पूछताछ कर रही है.

पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाल राजद नेता गिरफ्तार: बताया जाता है कि जख्मी हुए पैक्स अध्यक्ष बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत से चुनाव जीते थे, जीत के बाद पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद अपने बेटे और समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए अपने घर लौटे रहे थे. उसी दौरान घर पर चढ़कर गोली मारकर घायल कर दिया था. मुख्य आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नेता नालंदा युवा के जिलाध्यक्ष और मुखिया पद पर भी रह चुके हैं.

आरोपी राजद नेता विजय यादव (ETV Bharat)

"हमारे ऊपर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. हमें जानबुझ कर फंसाया जा रहा है. एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. क्योंकि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के प्रतिद्वंद्वी जिनकी हार हुई है. हम उनका सहयोग कर रहे थे." - विजय यादव, राजद नेता सह पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष, नालंदा

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: पुलिस 6 नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है. वहीं 20 से 25 अज्ञात बदमाशों की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान करने में जुट गई है. यही नहीं गिरफ्तार आरोपी राजद नेता पूर्व में भी हत्या के कई मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, जब पुलिस ने पूछताक्ष के बाद राजद नेता को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है.

जख्मी पैक्स अध्यक्ष पापापुरी रेफर: बता दें कि पैक्स अध्यक्ष चुनाव की बुधवार की शाम बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मतगणना हुई थी, जीत होने के बाद दस बजे रात में अपने घर के लिए खुशी जताते हुए बिहार शरीफ से निकले थे. फिलहाल गोली लगने से वो जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए पावापुरी रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें

पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे को जानबूझकर मौत के मुंह में धकेला, करंट लगने से गई थी जान.. आरोपी गिरफ्तार

छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा?

नालंदा: बिहार के नालंदा में पैक्स चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने आरजेडी नेता विजय यादव उर्फ विजय मुखिया को गिरफ्तार किया है. ये घटना तब हुई थी, जब जीत का जश्न मानकर पैक्स अध्यक्ष अपने घर जा रहे थे. पुलिस विजय मुखिया को गिरफ्तार कर दीपनगर थाना में पूछताछ कर रही है.

पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाल राजद नेता गिरफ्तार: बताया जाता है कि जख्मी हुए पैक्स अध्यक्ष बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत से चुनाव जीते थे, जीत के बाद पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद अपने बेटे और समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए अपने घर लौटे रहे थे. उसी दौरान घर पर चढ़कर गोली मारकर घायल कर दिया था. मुख्य आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नेता नालंदा युवा के जिलाध्यक्ष और मुखिया पद पर भी रह चुके हैं.

आरोपी राजद नेता विजय यादव (ETV Bharat)

"हमारे ऊपर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. हमें जानबुझ कर फंसाया जा रहा है. एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. क्योंकि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के प्रतिद्वंद्वी जिनकी हार हुई है. हम उनका सहयोग कर रहे थे." - विजय यादव, राजद नेता सह पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष, नालंदा

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: पुलिस 6 नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है. वहीं 20 से 25 अज्ञात बदमाशों की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान करने में जुट गई है. यही नहीं गिरफ्तार आरोपी राजद नेता पूर्व में भी हत्या के कई मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, जब पुलिस ने पूछताक्ष के बाद राजद नेता को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है.

जख्मी पैक्स अध्यक्ष पापापुरी रेफर: बता दें कि पैक्स अध्यक्ष चुनाव की बुधवार की शाम बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मतगणना हुई थी, जीत होने के बाद दस बजे रात में अपने घर के लिए खुशी जताते हुए बिहार शरीफ से निकले थे. फिलहाल गोली लगने से वो जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए पावापुरी रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें

पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे को जानबूझकर मौत के मुंह में धकेला, करंट लगने से गई थी जान.. आरोपी गिरफ्तार

छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की मौत, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, चुनावी रंजिश में हत्या या हादसा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.