ETV Bharat / state

समस्तीपुर में JDU नेता की हत्या: तेजस्वी ने पूछा- 'गाय के नाम पर बिहार में ये क्या हो रहा है नीतीश जी?'

पुलिस के मुताबिक, विपुल ने अपने दोस्तों के साथ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से रिजवी का अपहरण कर लिया और उसे पोल्ट्री फार्म में ले गया और उसे बेरहमी से पीटा. उन्होंने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. उसके जले हुए शरीर को एक गड्ढे में दबा दिया गया था.

Tejashwi yadav
Tejashwi yadav
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:21 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशान साधा. तेजस्वी ने पूछा कि सुशासन की बात कहने वाले नीतीश कुमार जी बताइए कि बिहार में ऐसा क्यों हो रहा है?

ये भी पढ़ें: समस्तीपुरः JDU कार्यकर्ता का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका

तेजस्वी ने पूछा कि, 'बिहार में क्या हो रहा है नीतीश जी? बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है. एक मुस्लिम युवक जो जेडीयू का कार्यकर्ता भी था, उसे गाय के नाम पर पीटा गया, उसे गोरक्षकों ने पीटा, आग लगा दी और फिर दफना दिया. बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और लोग कानून अपने हाथ में क्यों ले रहे हैं?'

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM

दरअसल मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद एक पोल्ट्री फार्म में दफना दिया गया था. आरोपी ने शरीर को जल्दी से गलने के लिए नमक का भी इस्तेमाल किया.

इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरे पर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि हिंसक गोरक्षकों ने रिजवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पांच साल पहले विपुल कुमार से सरकारी नौकरी दिलाने और 3 लाख 60 हजार रुपये लेने का झूठा वादा करने के आरोप में रिजवी का 16 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब तक 2305 दोषियों को सजा, पिछले साल की तुलना में सजायाफ्ता दर में 63% की बढ़ोतरी

समस्तीपुर सदर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मोहम्मद सेहबान हबीब फाकरी ने कहा, 'हमने वीडियो के आधार पर विपुल कुमार को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान, उसने दावा किया है कि उसने रिजवी को पांच साल पहले एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये दिए थे. लेकिन वह न तो पैसे लौटा रहा था और न ही उसे कोई नौकरी दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक, इसलिए विपुल ने अपने दोस्तों के साथ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से रिजवी का अपहरण कर लिया और उसे पोल्ट्री फार्म में ले गया और उसे बेरहमी से पीटा. उन्होंने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. उसके जले हुए शरीर को एक गड्ढे में दबा दिया गया था. आरोपी ने उसके शव को जल्दी से सड़ने के लिए नमक भी डाला.

ये भी पढ़ें: हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च

रिजवी को अगवा करने के बाद विपुल ने अपने फोन का सिमकार्ड भी निकाल लिया था. फिर उसने उसे अपने फोन में डाला और रिजवी की पत्नी से 3 लाख 60 हजार रुपये की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशान साधा. तेजस्वी ने पूछा कि सुशासन की बात कहने वाले नीतीश कुमार जी बताइए कि बिहार में ऐसा क्यों हो रहा है?

ये भी पढ़ें: समस्तीपुरः JDU कार्यकर्ता का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका

तेजस्वी ने पूछा कि, 'बिहार में क्या हो रहा है नीतीश जी? बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गई है. एक मुस्लिम युवक जो जेडीयू का कार्यकर्ता भी था, उसे गाय के नाम पर पीटा गया, उसे गोरक्षकों ने पीटा, आग लगा दी और फिर दफना दिया. बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और लोग कानून अपने हाथ में क्यों ले रहे हैं?'

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM

दरअसल मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद एक पोल्ट्री फार्म में दफना दिया गया था. आरोपी ने शरीर को जल्दी से गलने के लिए नमक का भी इस्तेमाल किया.

इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरे पर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि हिंसक गोरक्षकों ने रिजवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. हालांकि, ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पांच साल पहले विपुल कुमार से सरकारी नौकरी दिलाने और 3 लाख 60 हजार रुपये लेने का झूठा वादा करने के आरोप में रिजवी का 16 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब तक 2305 दोषियों को सजा, पिछले साल की तुलना में सजायाफ्ता दर में 63% की बढ़ोतरी

समस्तीपुर सदर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मोहम्मद सेहबान हबीब फाकरी ने कहा, 'हमने वीडियो के आधार पर विपुल कुमार को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान, उसने दावा किया है कि उसने रिजवी को पांच साल पहले एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये दिए थे. लेकिन वह न तो पैसे लौटा रहा था और न ही उसे कोई नौकरी दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक, इसलिए विपुल ने अपने दोस्तों के साथ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से रिजवी का अपहरण कर लिया और उसे पोल्ट्री फार्म में ले गया और उसे बेरहमी से पीटा. उन्होंने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. उसके जले हुए शरीर को एक गड्ढे में दबा दिया गया था. आरोपी ने उसके शव को जल्दी से सड़ने के लिए नमक भी डाला.

ये भी पढ़ें: हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च

रिजवी को अगवा करने के बाद विपुल ने अपने फोन का सिमकार्ड भी निकाल लिया था. फिर उसने उसे अपने फोन में डाला और रिजवी की पत्नी से 3 लाख 60 हजार रुपये की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.