ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: चुनावी जनसभाओं में तेजस्वी ने नीतीश और BJP को पछाड़ा - bihar election

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे था और इस मामले में उन्होंने अपने ही पिता लालू प्रसाद यादव को भी पीछे छोड़ दिया.

Tejashwi yadav
Tejashwi yadav
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 9:20 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका हैं और अंतिम चरण का चुनाव 7 नवम्बर को सुबह से शुरू हो जायेगा. इस बार चुनावी सभाओं की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण शुरू में लग रहा था कि इस बार वर्चुअल रैली के माध्यम से ही लोगों को संबोधित करना पड़ेगा. लेकिन चुनाव आयोग से मिली छूट के बाद नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किए. तेजस्वी यादव तो डेढ़ सौ से अधिक सभाएं की. इस मामले में एनडीए के नेता काफी पीछे रह गए.

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और इस मामले में उन्होंने अपने ही पिता लालू प्रसाद यादव को भी पीछे छोड़ दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट.

चुनावी सभा में तेजस्वी सबसे आगे
चुनावी सभाओं की शुरुआत ऐसे तो बीजेपी के नेताओं ने सबसे पहले शुरू कर दी थी. नीतीश कुमार ने भी महागठबंधन के नेताओं से पहले प्रचार शुरू किया था. लेकिन तेजस्वी यादव 1 दिन में डेढ़ दर्जन सभाएं करते रहे. सभा करने के मामले में एनडीए नेताओं से काफी आगे निकल गए.

तेजस्वी ने की 155 से अधिक जनसभा
नीतीश कुमार ने 13 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी और लगातार चार से पांच सभाएं करते रहे. इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 55 से अधिक सभाएं की. साथ ही बड़ी संख्या में वर्चुअल रैली भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सभाएं की. प्रधानमंत्री की जनसभा को एक साथ टीवी स्क्रीन के माध्यम से जरूर कई विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ा गया. लेकिन नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. जनसभाओं के मामले में सभी नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है. 155 से अधिक जनसभा तेजस्वी ने की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव के साथ कई बीजेपी के मंत्रियों ने भी बड़ी संख्या में जनसभा की. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी सभा की. साथ ही कांग्रेस के कई नेता भी पहुंचे. बिहार के नेताओं में उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव, जीतन राम मांझी ने भी अपने-अपने तरीके से ताकत लगाई. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी कई जनसभा की . लेकिन तेजस्वी यादव के मुकाबले सब पीछे ही रह गये. भीड़ के मामले में भी तेजस्वी सब पर भारी पड़ते दिखे.

चुनावी सभाओं की संख्या

नेताओं का नामचुनावी सभाओं की संख्या
तेजस्वी यादव155
नीतीश कुमार 55
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी12

2015 में नेताओं ने 1363 तक सभाएं की थी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सभाएं की थी
  • अमित शाह ने 85 सभाएं की थी
  • रामविलास पासवान ने 132 सभाएं की थी
  • नीतीश कुमार ने 210 सभाएं की थी
  • लालू यादव ने 226 सभाएं की थी
  • राहुल गांधी ने भी 10 से अधिक सभाएं की थी
  • सोनिया गांधी ने 6 चुनावी सभा की थी
  • सुशील कुमार मोदी 183 सभाएं की थी
  • जीतन राम मांझी 136 सभाएं की थी
  • नंदकिशोर यादव 80 सभाएं की थी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका हैं और अंतिम चरण का चुनाव 7 नवम्बर को सुबह से शुरू हो जायेगा. इस बार चुनावी सभाओं की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण शुरू में लग रहा था कि इस बार वर्चुअल रैली के माध्यम से ही लोगों को संबोधित करना पड़ेगा. लेकिन चुनाव आयोग से मिली छूट के बाद नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किए. तेजस्वी यादव तो डेढ़ सौ से अधिक सभाएं की. इस मामले में एनडीए के नेता काफी पीछे रह गए.

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और इस मामले में उन्होंने अपने ही पिता लालू प्रसाद यादव को भी पीछे छोड़ दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट.

चुनावी सभा में तेजस्वी सबसे आगे
चुनावी सभाओं की शुरुआत ऐसे तो बीजेपी के नेताओं ने सबसे पहले शुरू कर दी थी. नीतीश कुमार ने भी महागठबंधन के नेताओं से पहले प्रचार शुरू किया था. लेकिन तेजस्वी यादव 1 दिन में डेढ़ दर्जन सभाएं करते रहे. सभा करने के मामले में एनडीए नेताओं से काफी आगे निकल गए.

तेजस्वी ने की 155 से अधिक जनसभा
नीतीश कुमार ने 13 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी और लगातार चार से पांच सभाएं करते रहे. इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 55 से अधिक सभाएं की. साथ ही बड़ी संख्या में वर्चुअल रैली भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सभाएं की. प्रधानमंत्री की जनसभा को एक साथ टीवी स्क्रीन के माध्यम से जरूर कई विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ा गया. लेकिन नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. जनसभाओं के मामले में सभी नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है. 155 से अधिक जनसभा तेजस्वी ने की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव के साथ कई बीजेपी के मंत्रियों ने भी बड़ी संख्या में जनसभा की. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी सभा की. साथ ही कांग्रेस के कई नेता भी पहुंचे. बिहार के नेताओं में उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव, जीतन राम मांझी ने भी अपने-अपने तरीके से ताकत लगाई. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी कई जनसभा की . लेकिन तेजस्वी यादव के मुकाबले सब पीछे ही रह गये. भीड़ के मामले में भी तेजस्वी सब पर भारी पड़ते दिखे.

चुनावी सभाओं की संख्या

नेताओं का नामचुनावी सभाओं की संख्या
तेजस्वी यादव155
नीतीश कुमार 55
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी12

2015 में नेताओं ने 1363 तक सभाएं की थी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सभाएं की थी
  • अमित शाह ने 85 सभाएं की थी
  • रामविलास पासवान ने 132 सभाएं की थी
  • नीतीश कुमार ने 210 सभाएं की थी
  • लालू यादव ने 226 सभाएं की थी
  • राहुल गांधी ने भी 10 से अधिक सभाएं की थी
  • सोनिया गांधी ने 6 चुनावी सभा की थी
  • सुशील कुमार मोदी 183 सभाएं की थी
  • जीतन राम मांझी 136 सभाएं की थी
  • नंदकिशोर यादव 80 सभाएं की थी
Last Updated : Nov 6, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.