पटना/रांची: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रांची पहुंचे. तेजस्वी आरजेडी के लिए प्रचार प्रसार करने गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. मौके पर उन्होंने लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की. साथ ही बीजेपी पर जमकर तंज कसे.
लालू यादव के 11वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव पूरे देश के नेता है. उन्हीं ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का निर्माण किया है. लालू यादव ने हमेशा ही गरीब पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ी है, जिस वजह से वो पूरे देश की जनता के दिल में बसे हुए हैं. इसी का खामियाजा उन्हें जेल में रहकर चुकाना पड़ रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की इसी नीयत के कारण उन्हें महाराष्ट्र में मुंह की खानी पड़ी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री का शपथ ली और अगले 2 दिन में फिर उन्होंने अपना त्यागपत्र भी दिया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के साबुन से जो नहा लेगा, उनका दाग छूट जाएगा.
यह भी पढ़ें: CM के गोपालगंज आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मनमोहक हुआ देवापुर गांव
'लालू राज में फायदे में थी रेल'
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी भी मनुवादी विचारधारा से समझौता नहीं किया. लालू जी ने रेलवे मंत्रालय में रहते हुए, जो काम किया वो कीर्तिमान है. लालू के समय रेलवे ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा किया, लेकिन आज रेलवे को बेचने की बात कही जा रही है. मौके पर तेजस्वी यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी की जीत का दावा भी किया.