पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब पीने से मौत की खबरें आती रहती हैं. एक बार फिर बिहार के कई इलाके से जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें सामने आईं हैं. जहरीली शराब पीने से नवादा में 6, बेगूसराय में 2 और मुजफ्फरपुर में 1 की मौत हो गई है. इन मौतों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद सरकार में खलबली, संजय जायसवाल बोले-बड़े अधिकारियों पर हो कार्रवाई
तेजस्वी ने कहा कि 'शब्द नहीं है क्या कहूँ? शराबबंदी वाले बिहार में ज़हरीली शराब पीने से एक दिन में ही 8 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री जी को आंकड़ों,तथ्यों के साथ यथास्थिति से अवगत कराते है तो वह आगबबूला हो जाते है. दोषी अधिकारियों पर कारवाई की बात करते हैं तो वो भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक बन जाते है.'
अब तक 9 लोगों की मौत
नवादा के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. आशंका है कि जहरीली शराब पीने से ही इन सबों की मौत हुई है. वहीं बेगूसराय में 2 लोगों की मौत हो गई है जबिक एक की हालत नाजुक है. इधर मुजफ्फरपुर में भी जहरीली शराब पीने से एक की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर लावारिस बैग से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त
नवादा में जहरीली शराब से 6 की मौत!
नवादा जिले के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. कई अन्य अस्पताल में भर्ती है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई हैं. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है. मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर बताया कि इन सभी ने होली के दिन शराब पी थी. इसके बाद से ही इनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर में शख्स की संदिग्ध मौत!
मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र के ईटहा रसूल नगर गांव में सोमवार की रात एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ सुजीत के रूप में हुई है.
वहीं, मृतक के पिता का कहना है कि अशोक जब घर आया था तो उसने बताया की धर्मेंद्र अपने सास की तबीयत का बहाना बनाकर उसे ससुराल ले गया था. जहां उसने मिथिलेश, धर्मेंद्र और अशोक के साथ बैठ कर शराब पी थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.
बेगूसराय में जहरीली शराब से 2 की मौत!
बेगूसराय जिले में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव की है. मृतकों की पहचान गोरीयारी निवासी राजकुमार सहनी और सकलदेव चौधरी के रूप में की गई है. वहीं बिरजू साहनी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.