ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव से आज ED करेगी पूछताछ, लैंड फॉर जॉब मामले में तीसरी बार भेजा गया है समन - ED summons to Tejashwi

ED summons to Tejashwi ED की कार्रवाई से इस वक्त देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी सात बार समन भेज चुकी है लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. लगभग ऐसा ही रवैया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना रहे हैं. उन्हें भी ईडी लगातार समन भेज रही है, लेकिन वे हाजिर नहीं हो रहे हैं. आज शुक्रवार 5 जनवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी ईडी के समक्ष पेश होना है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 6:17 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:38 PM IST

पटना : लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज शुक्रवार 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को समन किया है. तेजस्वी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार 4 जनवरी की शाम तक इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि तेजस्वी ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं. बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है.


पिछले समन पर पेश नहीं हुए थे तेजस्वीः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था. लेकिन, वह विदेश जाने का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. हालांकि तेजस्वी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया था. ईडी ने इसके बाद फिर से तेजस्वी यादव को समन किया है. इस तरह से इस मामले में ईडी अबतक तीन समन जारी कर चुका है. जिसमें पहले समन पर तेजस्वी यादव पूछताछ में सहयोग के लिए ईडी दफ्तर गए थे.

पहले समन पर पेश हुए थे तेजस्वी : तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 11 अप्रैल को पूछताछ की गई थी. लगभग 8 घंटे तक पूछताछ चली थी. तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाये गए हैं. बता दें कि ईडी अभी तक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 7 बार समन भेज चुकी है. लेकिन सातों बार हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने शराब घोटाले में समन किया है. लेकिन तीन-तीन बार समन भेजे जाने के बाद भी नहीं पहुंचे. वहीं तेजस्वी यादव भी इन्ही तीनों नेताओं की तरह ईडी के समन को नजर अंदाज करते दिख रहे हैं.

पटना : लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज शुक्रवार 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना है. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को समन किया है. तेजस्वी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार 4 जनवरी की शाम तक इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि तेजस्वी ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं. बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है.


पिछले समन पर पेश नहीं हुए थे तेजस्वीः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था. लेकिन, वह विदेश जाने का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. हालांकि तेजस्वी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया था. ईडी ने इसके बाद फिर से तेजस्वी यादव को समन किया है. इस तरह से इस मामले में ईडी अबतक तीन समन जारी कर चुका है. जिसमें पहले समन पर तेजस्वी यादव पूछताछ में सहयोग के लिए ईडी दफ्तर गए थे.

पहले समन पर पेश हुए थे तेजस्वी : तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 11 अप्रैल को पूछताछ की गई थी. लगभग 8 घंटे तक पूछताछ चली थी. तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाये गए हैं. बता दें कि ईडी अभी तक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 7 बार समन भेज चुकी है. लेकिन सातों बार हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने शराब घोटाले में समन किया है. लेकिन तीन-तीन बार समन भेजे जाने के बाद भी नहीं पहुंचे. वहीं तेजस्वी यादव भी इन्ही तीनों नेताओं की तरह ईडी के समन को नजर अंदाज करते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'लालू यादव से सीधा मुकाबला नहीं कर सकती BJP, इसीलिए ED के माध्यम से परेशान कर रही', RJD का बड़ा आरोप

इसे भी पढ़ेंः लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-तेजस्वी को सता रहा गिरफ्तारी का डर! ईडी ने अलग-अलग तारीख में बुलाया

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.