पटना: लालू यादव के घर एक बार से होली की रंगत नजर आयी. हालांकि लालू के बिना यह होली वैसी तो नहीं हुई, जिसके लिए लालू यादव जाने जाते थे. लेकिन उनके बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने पिता की कमी को पाटते जरूर दिखे.
अलग रंग में नजर आए तेज प्रताप
साइकिल पर सवार होकर तेज प्रताप सबसे पहले अपने माता के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने राबड़ी देवी के पांव पर गुलाल लगाकर उनका आशिर्वाद लिया. वहीं, इस मौके पर राबड़ी देवी भी अपने बड़े बेटे को इस प्रकार देखकर काफी खुश हुईं और दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.
'ई तो पलटू चाचा है'
इससे पहले तेज प्रताप यादव कभी पिचकारी से रंग भरते नजर आए, तो कभी गुब्बारे को मुंह से फुलाते दिखे. वहीं, जब एक गुब्बारे ने दगा दिया तो, तेजप्रताप बरबस ही बोल पड़े. 'हटाओ इसको, ई तो पलटू चाचा हो गया. कुल मिलाकर कहें तो राबडी़ आवास पर होली का हुड़दंग दिखा. साथ ही मां-बेटे के प्यार का भी. ऐसे में हम तो यही कहें कि इसी तरह से लालू परिवार में खुशी का माहौल हमेशा बना रहे.
गौरतलब है कि सियासी गलियारे में वैसे तो कई होली प्रचलित थी. लेकिन इनमें से सबसे खास और लोकप्रिय लालू की कुर्ता फाड़ होली थी. होली के दिन लालू यादव पूरी मस्ती में होते थे. पटना में उनके घर पर सैकड़ों लोग होली के रंग में सराबोर थे. यहां पारंपरिक होली गीत और होली डांस की धूम हुआ करती थी. लालू के होली में शामिल होने की पहली शर्त होती थी, कुर्ता फाड़े जाने के लिए तैयार रहना. यहां किसी की कुछ नहीं चलती थी. पहले लोग एक दूसरे का कुर्ता फाड़ते थे, फिर रंगों की होली खेलते थे.