पटना: विधायक बनने के बाद पहली बार राजद नेता तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के लिए मंगलवार को रवाना हुए. जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय दौरे पर तेज प्रताप यादव हसनपुर के लिए निकले हैं.
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें जीत दिलाई है. अब क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करने क्षेत्र में जा रहे हैं. बता दें कि हसनपुर क्षेत्र से जीत दर्ज कर पहली बार तेज प्रताप क्षेत्र में जा रहे हैं.
ईमानदारी से निभाएंगे जिम्मेदारी
तेज प्रताप यादव ने बताया कि हसनपुर क्षेत्र की जनता काफी जागरूक है. वहां के लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास को लेकर उनके संपर्क में रहते हैं. उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए वो हसनपुर जा रहे हैं. वहीं बिहार विधान सभा के गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति चुने जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि इसके लिए वो पार्टी के लोगों का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से करने का काम करेंगे.