पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने पिता के लिए प्यार जगजाहिर है. वहीं, सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया के जरिए तेज प्रताप छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बता चुके हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम की गद्दी पर बैठाने का एलान कर चुके हैं. मंगलवार को एक बार फिर लालू के बड़े लाल ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष को बिहार का सीएम बनाने का समर्थन किया है.
तेज प्रताप यादव यादव का कहना है कि उनकी पहचान आरजेडी से है और पार्टी ही उनकी ताकत है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि जन-जन के नायक उनके पिता यानी लालू प्रसाद यादव ही उनके लिए भगवान हैं. तेज प्रताप यादव का कहना है कि लालू यादव के सपनों का बिहार बनाना है इसके लिए एकजुट होकर उनके छोटे भाई यानी नेता प्रतिपतक्ष तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है.
तेज प्रताप का ट्वीट
तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद मेरी ताकत है, राजद से ही मेरी पहचान. जन-जन के नायक, मेरे पिता हैं मेरे भगवान. लालूजी के सपनों का बिहार बनाने के लिए आइये एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं.'
-
राजद मेरी ताकत है, राजद से ही मेरी पहचान।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जन - जन के नायक, मेरे पिता हैं मेरे भगवान।
लालूजी के सपनों का बिहार बनाने के लिए आइये एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएँ। pic.twitter.com/UOWHQ1WtGX
">राजद मेरी ताकत है, राजद से ही मेरी पहचान।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 21, 2020
जन - जन के नायक, मेरे पिता हैं मेरे भगवान।
लालूजी के सपनों का बिहार बनाने के लिए आइये एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएँ। pic.twitter.com/UOWHQ1WtGXराजद मेरी ताकत है, राजद से ही मेरी पहचान।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 21, 2020
जन - जन के नायक, मेरे पिता हैं मेरे भगवान।
लालूजी के सपनों का बिहार बनाने के लिए आइये एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएँ। pic.twitter.com/UOWHQ1WtGX
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर बोले RJD विधायक, CBI के सामने CM नीतीश ने टेके घुटने
तेज प्रताप का LP आंदोलन
बता दें कि तेज प्रताप यादव छात्र आरजेडी बिहार प्रदेश कमेटी के संरक्षक हैं. उन्होंने नये साल 2020 में छात्र आरजेडी के नेतृत्व में छात्र, बेरोजगार, किसानों के हक के लिए राष्ट्रव्यापी LP आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. यह मूवमेंट जेपी आंदोलन के तर्ज पर रहेगा जिसकी वजह से इसका नाम एलपी आंदोलन रखा गया है.