पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दरअसल तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)अचानक पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे. जहां छात्र आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता भी उनसे मिलने पहुंच गए. सभी से उनकी मुलाकात हुई, लेकिन जगदानंद सिंह से आखिरकार भेंट नहीं हो पाई. हालांकि तेजप्रताप ने ये जरूर कहा है कि अगर जगदानंद सिंह मेरे पास आ जाते तो चाचा-भतीजा की मुलाकात हो जाती.
ये भी पढ़ें: 'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात
दिल्ली में पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात के बाद शुक्रवार को पटना लौटे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव शनिवार को पार्टी दफ्तर पहुंचे तो वे सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू) के चैंबर में चले गए. काफी देर तक तेजप्रताप वहीं बैठे रहे.
इस दौरान इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि जगदानंद सिंह उनसे मिलने आएंगे और इधर यह भी चर्चा थी कि तेज प्रताप यादव खुद जगदानंद से मिलने उनके चैंबर में जाएंगे, लेकिन आखिरकार 5 बजते ही हर दिन की तरह जगदानंद सिंह अपने कमरे से निकले और घर की ओर रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों पर नाराजगी भी जताई.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे
जगदानंद सिंह के निकलने के करीब एक घंटे बाद तेज प्रताप यादव भी दफ्तर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और यह कहा कि उनकी किसी बात को लेकर नाराजगी नहीं है. आकाश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता को अपमानित किया जाएगा तो वह क्यों किसी पार्टी में रहेगा. वह जहां गए हैं, उनको मेरी शुभकामनाएं हैं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वह खुद दफ्तर में काफी देर रहे. अगर जगदानंद सिंह उनसे मिलने चले आते तो चाचा-भतीजे की मुलाकात जरूर हो जाती.
तेजस्वी के साथ मनमुटाव की बात को भी तेजप्रताप ने सिरे से नकार दिया और कहा कि हम दोनों के बीच कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अक्सर पार्टी कार्यालय आते रहते हैं. कुछ दिनों से दिल्ली में थे, इसलिए यहां नहीं आ पाए थे. आज पार्टी दफ्तर में पहुंचे तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से मिलने आए और उनसे काफी बातें हुई हैं.