पटनाः बिहार के पटना में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताय यादव ने जू में नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाने के लिए कहा. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हमें देखिए साइकिल चलाते हैं. मेरे पिता जी भी साइकिल से विधानसभा जाते थे. किसी भी काम को करने के लिए फिट रहना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी देशद्रोही हैं...' I.N.D.I.A को 'घमंडिया' कहे जाने पर फूटा तेज प्रताप यादव का गुस्सा
फिट रहने के लिए जिम ज्वाइनः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वे फिट रहने के लिए जिम ज्वाइन किए हैं. काफी दिनों से जिम नहीं गए थे, इस कारण पहले दिन तो उनसे वेट उठा ही नहीं. ट्रेनर ने कुछ दिनों तक हलका व्यायाम और साइकिल चलाने के लिए कहा है. जीवन में साइकिल चलाना भी बहुत जरूरी है. डॉक्टर को बताना चाहिए कि साइकिल चलाना कितने फायदेमंद है, लेकिन डॉक्टर को मैं बता रहा हूं. मैं साइकिल से ही कार्यालय जाता हूं.
"कल लंबे समय के बाद जिम ज्वाइन किए हैं. जिम ट्रेनर ने बताया कि साइकिलिंग कीजिए, वेट उठाइए. पहला दिन तो वेट उठा ही नहीं. पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाना चाहिए. मैं साइकिल से ही कार्यालय जाता हूं. मेरे पिता जी भी साइकिल से विधानसभा जाते थे. जब फिट रहेंगे तभी कोई काम कर पाएंगे. अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें." - तेज प्रताप यादव, वन पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार
50वां वर्षगांठ मना रहा पटना जूः पटना जू 50वां वर्षगांठ के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. 5 अगस्त से 7 अगस्त तक नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस में देशभर के चिड़ियाघर के बायोलॉजिस्ट का जुटान हुआ है. प्रख्यात विशेषज्ञ अपने तीन दिवसीय कांफ्रेंस में अनुभव को साझा किए लेकिन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी नहीं दिखीं.