पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर NDA और I.N.D.I.A आमने-सामने है. दोनों के नेता चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 में भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगा. यानि भाजपा खत्म हो जाएगी. तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री का बयान '2024 में लाला किला पर झंडा फहराएंगे' पर पलटवार किया.
यह भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: पटना के मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू यादव, दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ कुल्फी का लिया आनंद
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/19279959_patnaa.jpg)
पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे तेज प्रतापः बता दें कि बुधवार को तेज प्रताप यादव पटना में पार्क का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका किनसे संपर्क है. इस बयान के बाद से बिहार में सियासी भूचाल मचने वाली है.
कई बार भाजपा पर साध चुके हैं निशानाः बता दें कि तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयान और काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी पटना में पार्क का उद्धाटन करने के दौरान तेज प्रताप यादव ने प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर कहा था कि 'मोदी जी की रोजी रोटी लालू यादव के परिवार से चलती है, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं.'
दो पार्क का उद्घाटनः बुधवार को पटना में पाटलिपुत्र कॉलोनी पार्क नंबर 139 और पाटलिपुत्र रोड नंबर 114 पार्क का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिले में लगातार पार्क का उद्घाटन हो रहा है. सीएम नीतीश के दिल्ली दौर पर कहा कि यह तो अच्छी बात है , 2024 के लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है.