रांची/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बिहार के पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की मुलाकात हुई. अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहले तेज प्रताप यादव ने रिम्स में कोविड-19 की जांच कराई. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के तेज प्रताप ने लालू यादव से मुलाकात करने के लिए रिम्स डारेक्टर के बंगले में प्रवेश किया. जहां तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से कई घंटे तक पारिवारिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तेजप्रताप यादव की मुलाकात कई मायनों में अहम माना जा रहा है. क्योंकि कोरोना काल में ही बिहार में चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. बिहार आरजेडी में घमासान मचा हुआ है, लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को मुलाकात के लिए बुलाया था. जिसके बाद तेजप्रताप यादव पटना से सड़क मार्ग होते हुए रांची पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड : चारा घोटाला मामले में लालू की जमानत याचिका पर कल सुनवाई
मीडिया के सवालों से बचते दिखे तेजप्रताप
लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद तेजप्रताप यादव मीडिया के सवालों से बचते रहे. सवाल पूछे जाने पर तेजप्रताप यादव ने कोरोना का हवाला देते हुए हैंड सेनेटाइजर का स्प्रे मीडियाकर्मियों पर करने लगे और मीडिया के सवालों से बचकर निकाल गए. बता दें कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपने गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. लेकिन कोविड-19 के खतरे को देखते रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है.