ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव ने बताया तानाशाह, राजद के कार्यालय सचिव को हटाने से नाराज - जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव ने बताया तानाशाह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र और विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) एक बार फिर राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने जगदानंद सिंह के फैसले पर आपत्ति जताई हुए उन्‍हें तानाशाह बताया है. पढ़िए पूरा मामला..

tej pratap yadav attacked jagdanand singh
tej pratap yadav attacked jagdanand singh
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 1:17 PM IST

पटना: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (jagdanand singh removed RJD office secretary) को हटा दिया है. चंदेश्वर प्रसाद ( RJD Office secretary Chandreshwar Prasad Singh) को हटाए जाने पर फेसबुक के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (tej pratap yadav attacked jagdanand singh) पर नाराजगी जताई है. फेसबुक पोस्ट पर चंदेश्वर प्रसाद के साथ अपनी फोटो भी जारी की है और कहा है कि 28 वर्षो तक पार्टी को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्वर जी को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया.

पढ़ें- जगदाबाबू को 'हिटलर' बताकर तेजप्रताप ने फिर किया अपमान, NDA की अपील- 'सम्मान बचाने के लिए अब निर्णय लें'

कार्यालय सचिव को हटाए जाने पर भड़के तेजप्रताप: तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है 'बचपन से ही मैं चंदेश्वर जी को देखता आ रहा हूं, पिताजी और पार्टी के प्रति उनका प्रेम निस्वार्थ रहा. कभी उन्होंने किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. पार्टी के साथ 28 वर्षो से बुरे से बुरे वक़्त में भी खड़े रहे और आज जब उनकी भीगी आंखों में समाए अपमान के पीड़ा की गहराई को देखा तो बहुत दिल को बहुत तकलीफ हुई कि किस तरह से तानाशाही का शिकार पार्टी के सबसे वफादार कार्यकर्ता को बिना किसी गलती के एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन मैं याद दिला दु की मैं और मेरे पिताजी हर वक़्त इन जैसे निस्वार्थ भाव से पार्टी को अपना खून पसीना देने वाले कार्यकर्ताओ के साथ खड़े है और हमेशा रहेंगे.'

पढ़ें- तेज प्रताप के समर्थन में उतरे नीरज बबलू, कहा- उन्हें दबाना चाहते हैं परिवार के लोग

पार्टी में घमासान: बता दें कि तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच इससे पहले भी तल्खी देखने को मिली थी. इससे पहले तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय के मंच से हिटलर कहा था. तब जगदानंद सिंह कई दिनों तक राजद कार्यालय नहीं आए थे. जानकारी है कि तेजस्वी यादव के पटना आने पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे.

पढ़ें- 'तेज प्रताप से छीनी जा रही है हिस्सेदारी.. परिवार में हकमारी कर रहे हैं लालू.. नतीजा बगावत'

आकाश को लेकर तेजप्रताप-जगदानंद के बीच तनातनी: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से आकाश यादव को हटा दिया था और उनकी जगह नए प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव की नियुक्ति कर दी. इससे तेजप्रताप का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. इसके बाद तो तेज प्रताप यादव आग बबूला हो गए और प्रेस कांफ्रेंस करके जगदानंद सिंह को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग कर दी. यह भी कह दिया कि जब तक जगदानंद सिंह अध्यक्ष रहेंगे, मैं प्रदेश कार्यालय नहीं जाऊंगा. नाराज तेज प्रताप ने छात्र आरजेडी से रिश्ता तोड़ लिया और छात्र जनशक्ति परिषद नाम से एक नए संगठन की शुरुआत की.

पार्टी कार्यालय का गेट बंद करवाने पर भड़के थे तेजप्रताप : आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह पर आरोप लगाते रहे हैं. यहां तक कि जगदानंद सिंह पर पार्टी कार्यालय का गेट बंद करवाने से लेकर उनके आने पर पार्टी कार्यालय में सम्मान नहीं देने तक का आरोप लगा चुके हैं. युवा सम्मेलन के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जब हमारे पिताजी थे तो गेट खुला रहता था, लेकिन जबसे जगदानंद चाचा आए हैं पार्टी कार्यालय का गेट बंद करा देते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (jagdanand singh removed RJD office secretary) को हटा दिया है. चंदेश्वर प्रसाद ( RJD Office secretary Chandreshwar Prasad Singh) को हटाए जाने पर फेसबुक के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (tej pratap yadav attacked jagdanand singh) पर नाराजगी जताई है. फेसबुक पोस्ट पर चंदेश्वर प्रसाद के साथ अपनी फोटो भी जारी की है और कहा है कि 28 वर्षो तक पार्टी को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्वर जी को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया.

पढ़ें- जगदाबाबू को 'हिटलर' बताकर तेजप्रताप ने फिर किया अपमान, NDA की अपील- 'सम्मान बचाने के लिए अब निर्णय लें'

कार्यालय सचिव को हटाए जाने पर भड़के तेजप्रताप: तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है 'बचपन से ही मैं चंदेश्वर जी को देखता आ रहा हूं, पिताजी और पार्टी के प्रति उनका प्रेम निस्वार्थ रहा. कभी उन्होंने किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. पार्टी के साथ 28 वर्षो से बुरे से बुरे वक़्त में भी खड़े रहे और आज जब उनकी भीगी आंखों में समाए अपमान के पीड़ा की गहराई को देखा तो बहुत दिल को बहुत तकलीफ हुई कि किस तरह से तानाशाही का शिकार पार्टी के सबसे वफादार कार्यकर्ता को बिना किसी गलती के एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन मैं याद दिला दु की मैं और मेरे पिताजी हर वक़्त इन जैसे निस्वार्थ भाव से पार्टी को अपना खून पसीना देने वाले कार्यकर्ताओ के साथ खड़े है और हमेशा रहेंगे.'

पढ़ें- तेज प्रताप के समर्थन में उतरे नीरज बबलू, कहा- उन्हें दबाना चाहते हैं परिवार के लोग

पार्टी में घमासान: बता दें कि तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच इससे पहले भी तल्खी देखने को मिली थी. इससे पहले तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय के मंच से हिटलर कहा था. तब जगदानंद सिंह कई दिनों तक राजद कार्यालय नहीं आए थे. जानकारी है कि तेजस्वी यादव के पटना आने पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे.

पढ़ें- 'तेज प्रताप से छीनी जा रही है हिस्सेदारी.. परिवार में हकमारी कर रहे हैं लालू.. नतीजा बगावत'

आकाश को लेकर तेजप्रताप-जगदानंद के बीच तनातनी: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से आकाश यादव को हटा दिया था और उनकी जगह नए प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव की नियुक्ति कर दी. इससे तेजप्रताप का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. इसके बाद तो तेज प्रताप यादव आग बबूला हो गए और प्रेस कांफ्रेंस करके जगदानंद सिंह को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग कर दी. यह भी कह दिया कि जब तक जगदानंद सिंह अध्यक्ष रहेंगे, मैं प्रदेश कार्यालय नहीं जाऊंगा. नाराज तेज प्रताप ने छात्र आरजेडी से रिश्ता तोड़ लिया और छात्र जनशक्ति परिषद नाम से एक नए संगठन की शुरुआत की.

पार्टी कार्यालय का गेट बंद करवाने पर भड़के थे तेजप्रताप : आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह पर आरोप लगाते रहे हैं. यहां तक कि जगदानंद सिंह पर पार्टी कार्यालय का गेट बंद करवाने से लेकर उनके आने पर पार्टी कार्यालय में सम्मान नहीं देने तक का आरोप लगा चुके हैं. युवा सम्मेलन के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जब हमारे पिताजी थे तो गेट खुला रहता था, लेकिन जबसे जगदानंद चाचा आए हैं पार्टी कार्यालय का गेट बंद करा देते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 21, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.