पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने में जुटे हैं. तेज प्रताप यादव ने ट्वीटर के जरिए एक नया संगठन बनाने का ऐलान कर दिया है. वो 28 जून को 'तेज सेना' लॉन्च करने जा रहे हैं.
तेज प्रताप ने ट्वीट कर लोगों से उनकी सेना में शामिल होने की अपील की है और एक नंबर भी दिया, जिसके जरिए लोग उनके संगठन में शामिल हो सकते हैं. ये शुक्रवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा.
लालू के बड़े बेटे ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि, 'बदलाव के लिए तेज सेना में शामिल हों, चेंज मेकर्स के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, 28 जून को लॉन्च हो रहा है.'
-
Join Tej Sena for change, an online platform for change makers. Launching on 28th June. pic.twitter.com/Y2ERUnkMsq
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Join Tej Sena for change, an online platform for change makers. Launching on 28th June. pic.twitter.com/Y2ERUnkMsq
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2019Join Tej Sena for change, an online platform for change makers. Launching on 28th June. pic.twitter.com/Y2ERUnkMsq
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2019
लालू-राबड़ी मोर्चा का ऐलान
आपको बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय तेज प्रताप ने अपनी खुद की पार्टी लालू-राबड़ी मोर्चा खोलने का ऐलान किया था. साथ ही खुद को बिहार का दूसरा लालू भी बताया था. इन सब घटनाओं के बाद आरजेडी ने फिलहाल उनसे दूरी बना ली है.
शुक्रवार से बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. विपक्ष चमकी बुखार से बच्चों की मौत और लू से सौ से ज्यादा लोगों की गई जान का हिसाब मांगने के अलावा कई और मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं, ऐसे में तेज प्रताप यादव का ये कदम पार्टी की मुश्किल बढ़ा सकता है.