पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. एक वीडियो साझा करते हुए तेज प्रताप यादव ने बिहार में महा-महा-महा जंगलराज की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की वर्चुअल रैली को लेकर भी निशाना साधा.
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'उऽ का है न कि कल हम इंस्टाग्राम पे लाइव आए थे और चच्चा लोग इंस्टा पे हैं नहीं इसलिए एक कट शॉर्ट वीडियो चाचा के लिए. बिहार वासियों आप भी देखना और सबको दिखाना.'
वीडियो में क्या बोले तेज प्रताप
अपने जारी किए गए वीडियो में तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2020 में बिहार की महान जनता आपको सफाचट करने का काम करेगी. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से जाग जाए. अभी भी समय है. तेज प्रताप ने कहा कि पता नहीं कौन सी नींद की गोली आप लोगों ने ले ली है कि आपकी नींद नहीं टूट रही है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी आपकी डबल इंजन सरकार की वजह से जनता त्राही-त्राही कर रही है.
ये कौन सा जंगल राज है?
तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस जंगल राज की बात करते थे. अब बताइए ये कौन सा राज है? उन्होंने कहा कि ये महा-महा-महा जंगल राज है. तेज प्रताप ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीबों के साथ अत्याचार किया है. घर लौट रहे मजदूर कैसे सड़कों पर अपनी जान गवां दिये ये कोई नहीं भूलेगा.
तेज-तेजस्वी पर सीबीआई जांच
तेज प्रताप ने अपने वीडियो में कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को बर्बाद करने करने का काम किया. लोगों के पांव में छाले पड़ गए. उन्होंने का ये सरकार जातिवाद, दुर्व्यवहार और धर्म के नाम पर तोड़ रही है. तेज और तेजस्वी ने जब बिहार के हित में काम करना शुरू किया, तो इसी सरकार ने हम पर सीबीआई जांच बैठा दी.