पटनाः 13 अक्टूबर को तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद 14 अक्टूबर को तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से पर्चा भरेंगे.
तेज प्रताप यादव महुआ सीट छोड़कर समस्तीपुर जिले में स्थित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव लगातार दूसरी बार राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बदली गई अब्दुल बारी सिद्दीकी की सीट
आरजेडी ने सोमवार देर शाम रीतलाल यादव को दानापुर से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दी है. पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे. वह अभी तक अलीनगर सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. केवटी सीट से पिछली बार आरजेडी से फराज फातमी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन वह हाल ही जेडीयू में शामिल हो गए हैं.
इन्हें भी मिला आरजेडी से सिंबल
पार्टी ने समस्तीपुर से एक बार फिर अख्तरुल इस्लाम शाहीन, बहादुरपुर से रमेश चौधरी और गौराबोराम से अफजल अली को टिकट दिया है. वहीं, चिरैया से अक्षय लाल यादव को सिंबल मिला है और एकमा से श्रीकांत यादव को मैदान में उतारा गया है. जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 94 सीटों पर होने वाले चुनाव में आरजेडी के 60, कांग्रेस के 20 और वाम दलों के 14 उम्मीदवार हो सकते हैं.