ETV Bharat / state

शिक्षकों ने किया मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान, तो सरकार का फरमान- 19 को छुट्टी रद्द - leave canceled for human chain in bihar

ऐसा ही निर्देश बिहार सरकार की तरफ से पिछली बार मानव श्रृंखला के दौरान जारी किया गया था. इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:29 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला के लिए बिहार के तमाम स्कूलों की और शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. 19 जनवरी को तमाम स्कूल खुलेंगे और इसमें पढ़ने वाले तमाम बच्चे भी ह्यूमन चेन बनाएंगे.

दरअसल, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने बिहार सरकार को 15 जनवरी तक अपनी सेवा शर्त लागू करने का अल्टीमेटम दिया है. 15 जनवरी तक अगर शिक्षकों के सेवा शर्त सरकार लागू नहीं करती, तो उन्होंने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान किया है.

प्रशासन ने लिया एक्शन
इसके बाद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने आज सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया है. 19 जनवरी को बिहार के तमाम प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले रहेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी शिक्षकों को भी मानव श्रृंखला में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

मिलेगा क्षतिपूर्ण अवकाश

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
पहले पांचवी कक्षा तक के बच्चों को छूट दी गई थी लेकिन अब नए निर्देश के मुताबिक पहली से चौथी कक्षा तक के स्कूल खुले रहेंगे. इसमें बच्चे स्कूल के अंदर ही मानव श्रृंखला बनाएंगे. निर्देश के मुताबिक 19 जनवरी को रविवार है और स्कूलों में इस दिन के बदले 1 क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात कही गई है.
बिहार बोर्ड का जारी फरमान
बिहार बोर्ड का जारी फरमान

कोर्ट ने लिया था मामले पर संज्ञान
आपको बता दें कि ऐसा ही निर्देश बिहार सरकार की तरफ से पिछली बार मानव श्रृंखला के दौरान जारी किया गया था. इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में खिलाफ याचिका दायर की गई थी. तब पटना हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया, तो शिक्षा विभाग ने एफिडेविट दिया था कि इस श्रृंखला में किसी भी व्यक्ति का उपस्थित रहना जरूरी नहीं है. एक बार फिर इस तरह का पत्र जारी होने के बाद इस मामले में बवाल मचना तय है.

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला के लिए बिहार के तमाम स्कूलों की और शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. 19 जनवरी को तमाम स्कूल खुलेंगे और इसमें पढ़ने वाले तमाम बच्चे भी ह्यूमन चेन बनाएंगे.

दरअसल, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने बिहार सरकार को 15 जनवरी तक अपनी सेवा शर्त लागू करने का अल्टीमेटम दिया है. 15 जनवरी तक अगर शिक्षकों के सेवा शर्त सरकार लागू नहीं करती, तो उन्होंने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान किया है.

प्रशासन ने लिया एक्शन
इसके बाद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने आज सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया है. 19 जनवरी को बिहार के तमाम प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले रहेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी शिक्षकों को भी मानव श्रृंखला में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

मिलेगा क्षतिपूर्ण अवकाश

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
पहले पांचवी कक्षा तक के बच्चों को छूट दी गई थी लेकिन अब नए निर्देश के मुताबिक पहली से चौथी कक्षा तक के स्कूल खुले रहेंगे. इसमें बच्चे स्कूल के अंदर ही मानव श्रृंखला बनाएंगे. निर्देश के मुताबिक 19 जनवरी को रविवार है और स्कूलों में इस दिन के बदले 1 क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात कही गई है.
बिहार बोर्ड का जारी फरमान
बिहार बोर्ड का जारी फरमान

कोर्ट ने लिया था मामले पर संज्ञान
आपको बता दें कि ऐसा ही निर्देश बिहार सरकार की तरफ से पिछली बार मानव श्रृंखला के दौरान जारी किया गया था. इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में खिलाफ याचिका दायर की गई थी. तब पटना हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया, तो शिक्षा विभाग ने एफिडेविट दिया था कि इस श्रृंखला में किसी भी व्यक्ति का उपस्थित रहना जरूरी नहीं है. एक बार फिर इस तरह का पत्र जारी होने के बाद इस मामले में बवाल मचना तय है.

Intro:शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी कर दिया है। मानव श्रृंखला के लिए बिहार के तमाम स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। 19 जनवरी को तमाम स्कूल खुलेंगे और इसमें पढ़ने वाले तमाम बच्चे भी ह्यूमन चेन बनाएंगे।


Body:दरअसल बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने बिहार सरकार को 15 जनवरी तक अपनी सेवा शर्त लागू करने का अल्टीमेटम दिया है। 15 जुलाई तक अगर शिक्षकों के सेवा शर्त सरकार लागू नहीं करती तो उन्होंने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान किया है।
इसके बाद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने आज सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया है। 19 जनवरी को बिहार के तमाम प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी शिक्षकों को भी मानव श्रृंखला में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। पहले पांचवी कक्षा तक के बच्चों को छूट दी गई थी लेकिन अब नए निर्देश के मुताबिक पहली से चौथी कक्षा तक के स्कूल खुले रहेंगे और इसमें बच्चे स्कूल के अंदर ही मानव श्रृंखला बनाएंगे। निर्देश के मुताबिक 19 जनवरी को रविवार है और स्कूलों में इस दिन के बदले 1 क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात कही गई है।


Conclusion:आपको बता दें कि ऐसा ही निर्देश बिहार सरकार की तरफ से पिछली बार मानव श्रृंखला के दौरान जारी किया गया था। इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में खिलाफ याचिका दायर की गई थी।तब पटना हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया तो शिक्षा विभाग ने एफिडेविट दिया था कि इस श्रृंखला में किसी भी व्यक्ति का उपस्थित रहना जरूरी नहीं है। एक बार फिर इस तरह का पत्र जारी होने के बाद इस मामले में बवाल मचना तय है।

स्पेशल
Last Updated : Jan 6, 2020, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.