पटनाः बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, नियोजन की प्रक्रिया की तारीखों में शिक्षा विभाग ने फेरबदल की है. पहले आवेदन लेने के लिए 26 अगस्त से 27 सितंबर तक की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की पूरी प्रक्रिया में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक 13 सितंबर को नियोजन की सूचना का प्रकाशन होगा. 18 सितंबर से आवेदन लिए जाएंगे. मेधा सूची 14 नवंबर तक तैयार की जाएगी. जबकि अगले साल 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच नियोजन पत्र बांटे जाएंगे.
नियोजन में विलंब के पीछे कई वजह
पूरी प्रक्रिया में विलंब की कई वजह बताई जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक रोस्टर विभाग के द्वारा क्लियर नहीं किया गया है. महिला आरक्षण, सवर्ण आरक्षण समेत कई बिंदुओं पर अब तक विभाग निर्णय नहीं कर पाया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विशेष का इंतजार हो रहा है. वहीं कई जिलों में अब तक वैकेंसी पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाई थी. विभाग के अधिकारी दावा कर रहे थे कि 25 से ज्यादा जिलों से नियोजन की सूचना मिल चुकी है. लेकिन पूरी तैयारी नहीं होने की वजह से नियोजन की प्रक्रिया का विस्तार किया गया है.
पिछले नियोजन में उजार हुई थी कई खामियां
आपको बता दें कि पिछली बार शिक्षकों के नियोजन में कई खामियां सामने आई थी. इनमें मुख्य रूप से कई जगहों पर एक ही शिक्षक द्वारा आवेदन, फर्जी प्रमाण पत्र पर आवेदन, काउंसलिंग के बावजूद अभ्यर्थियों को यह कहना कि उन्होंने काउंसलिंग नहीं की. इसके साथ साथ कई ऐसे मामले थे जिन्हें लेकर शिक्षा विभाग भी पशोपेश में हैं. पुराने ढर्रे पर अगर फिर से शिक्षकों की नियोजन की प्रक्रिया होती है तो फिर पुराने मामले और पुरानी समस्याएं सामने आ सकती हैं.