पटनाः यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी दो-दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आज राजभवन में शपथ ले सकते हैं. उन्हें राज्यपाल फागू चौहान पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहेंगे.
कुछ मंत्री आज लेंगे शपथ
राजभवन में सोमवार को 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक चली बैठक के बाद बीजेपी की ओर से फैसला लिया गया कि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि, दोनो के नामों पर अभी सस्पेंस है. शपथ ग्रहण समारोह में कुछ मंत्रियों को भी आज शपथ दिलाया जाएगी. बता दें कि कटिहार से चार बार विधायक रहे तारकिशोर प्रसाद को रविवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता घोषित किया गया था. इसके अलावा बेतिया से विधायक रेणु देवी को दल का उपनेता घोषित किया गया.
तारकिशोर की बिहार राजनीति में अच्छी पकड़
तारकिशोर प्रसाद का राजनीति में प्रवेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए हुवा था. वो 52 साल के हैं, 2005 से कटिहार विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 12वीं कक्षा तक पढ़े तारकिशोर प्रसाद की बिहार की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाली रेणु देवी बेतिया से चार बार विधायक चुनी गई हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के दूसरे कार्यकाल में वह मंत्रीपद भी संभाल चुकी हैं.
सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश
वहीं, नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नीतीश 2000 से लेकर 2020 तक पहले 6 बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं. आज सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. जबकि सुशील मोदी इस बार उनके साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे. बीजेपी ने तारकि शोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है.
इस बार नहीं दिखेंगे कई पुराने चेहरे
मुख्यमंत्री आवास में संजय जयसवाल, देवेंद्र फडणवीस भूपेंद्र यादव और तार किशोर प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देर शाम तक चली बैठक के बाद इस पर सहमति बनी. नीतीश कुमार के साथ है तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावे जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन,वी आई पी के मुकेश सहनी तो वहीं जदयू के तरफ से विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर हजारी और बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार, मंगल पांडे और नंदकिशोर यादव भी शपथ ले सकते हैं.
इस बार विधानसभा चुनाव में 10 मंत्री चुनाव हार चुके हैं, तो कुछ नए चेहरों को भी जदयू मौका देगी. लेकिन फिलहाल संतुलित मंत्रिमंडल ही बनेगा और जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक भी करेंगे.
नीतीश कुमार पहले कब-कब रहे हैं सीएम
3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000
24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010
26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014
22 फरवरी 2015 से 15 नवंबर 2015
20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017
27 जुलाई 2017 से 13 नवंबर 2020
और आज 16 नवंबर को 7 वीं बार शपथ लेंगे.