पटना: बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के नए एमडी पंकज कुमार ने गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत भी की है और काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है.
राजधानी पटना के कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे सिक्स लेन गंगा ब्रिज के निर्माण में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने तेजी लाने का निर्देश दिया है. 9.76 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन ब्रिज की एप्रोच रोड के साथ कुल लंबाई 22.76 किलोमीटर है और इस पर 4988.4 करोड की राशि खर्च हो रही है. इसे इस साल दिसंबर तक पूरा करना है.
ये भी पढ़ें..बिहार में मानव श्रृंखला: एक CLICK में जानिए पूरा रूट चार्ट और मुद्दे
2017 में शुरू हुआ था निर्माण
गंगा ब्रिज में 67 वैल फाउंडेशन का निर्माण होना है, जिसमें से 55 का निर्माण हो चुका है और शेष बचे 12 का निर्माण जून तक कर लेने का निर्देश दिया गया है. सिक्स लेन ब्रिज के लिए जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है लेकिन अभी तक कई रैयतों को जमीन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके लिये एमडी ने वैशाली के डीएम उदिता सिंह से भी बात की है और जिनका भी बकाया है उसे भुगतान करने का निर्देश दिया है. एमडी पंकज पाल पदभार लेने के बाद से लगातार जो बड़े प्रोजेक्ट है बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कि उसकी समीक्षा कर रहे हैं और स्थल पर जाकर भी जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें...महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर बिहार से कनेक्टिविटी बढ़ेगी
पटना के कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनने वाले इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के तैयार होने पर राजधानी उत्तर बिहार की ओर आना-जाना आसान हो जाएगा. ऐसे गंगा पर आने वाले कुछ सालों में और ब्रिज बनकर तैयार होने वाले हैं. गांधी सेतु का पूर्वी भाग का जीर्णोद्धार का कार्य भी पूरा हो जाएगा. पश्चिमी लेने का पिछले साल ही उद्घाटन हुआ है और पूर्वी लेन के सुपरस्ट्रक्चर बदलने का काम चल रहा है. गांधी सेतु के समानांतर चार लेन पुल का निर्माण कार्य भी फरवरी में ही शुरू होना है.