ETV Bharat / state

पटना में T20 महिला प्रीमियर लीग का आयोजन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी हो सकती हैं शामिल - Talks with BCCI continue

प्रदेश स्तर पर पहली बार महिला T20 क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. इस क्रिकेट लीग में सूबे की 6 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. वहीं, आयोजनकर्ताओं का कहना है कि लीग को सफल बनाने के लिए भारतीय महिला क्रिकेटरों की भागेदारी सुनिश्चित करने को लेकर बीसीसीआई से बातचीत किया जा रहा है.

पटना में टी 20 मैच
महिला टी20 टूर्नामेंट
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:22 AM IST

पटना: लंबे समय बाद बिहार में एक बड़े क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थानी पटना स्थित ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. आगामी 27 जनवरी से राजेंद्र प्रसाद सिंह T20 महिला प्रीमियर लीग का आगाज किया जाएगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल द्वारा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है.

187 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 78 का होगा चयन
महिला प्रीमियर लीग में 5 ओंस के वाइट बॉल से सभी मैच खेले जाएंगे. कार्यक्रम के आयोजक सचिव रूपक कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार इस तरीके का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए महिला खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल में कुल 187 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 78 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 27 जनवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और T20 फॉर्मेट में सभी मैच खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

बीसीसीआई से भी बातचीत जारी
रूपक कुमार ने टूर्नामेंट के प्रारुप की जानकारी देते हुए बताया कि लीग की टॉप 2 टीमें फाइनल खेलेंगी. लीग विजेता टीम को ₹31000 और उपविजेता टीम को ₹21000 के साथ ट्रॉफी दिया जाएगा. महिला प्रीमियर लीग सफेद गेंद और रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा. वहीं, रूपक कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कोई बड़ी महिला खिलाड़ी भी शामिल हो सकती हैं. जिसे लेकर अभी बातचीत चल रही है.

ये टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में बिहार की कुल 6 टीमें पटना पैंथर्स, मुजफ्फरपुर मूवर्स, भागलपुर बॉम्बर्स, गया ग्लैडिएटर्स, लखीसराय लायनेस, पूर्णिया विजार्ड्स टीम हिस्सा लेगी. कोरोना काल में काफी लंबे समय के बाद इस तरीके के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है.

पटना: लंबे समय बाद बिहार में एक बड़े क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थानी पटना स्थित ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. आगामी 27 जनवरी से राजेंद्र प्रसाद सिंह T20 महिला प्रीमियर लीग का आगाज किया जाएगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल द्वारा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है.

187 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 78 का होगा चयन
महिला प्रीमियर लीग में 5 ओंस के वाइट बॉल से सभी मैच खेले जाएंगे. कार्यक्रम के आयोजक सचिव रूपक कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार इस तरीके का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए महिला खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल में कुल 187 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 78 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 27 जनवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और T20 फॉर्मेट में सभी मैच खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

बीसीसीआई से भी बातचीत जारी
रूपक कुमार ने टूर्नामेंट के प्रारुप की जानकारी देते हुए बताया कि लीग की टॉप 2 टीमें फाइनल खेलेंगी. लीग विजेता टीम को ₹31000 और उपविजेता टीम को ₹21000 के साथ ट्रॉफी दिया जाएगा. महिला प्रीमियर लीग सफेद गेंद और रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा. वहीं, रूपक कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कोई बड़ी महिला खिलाड़ी भी शामिल हो सकती हैं. जिसे लेकर अभी बातचीत चल रही है.

ये टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में बिहार की कुल 6 टीमें पटना पैंथर्स, मुजफ्फरपुर मूवर्स, भागलपुर बॉम्बर्स, गया ग्लैडिएटर्स, लखीसराय लायनेस, पूर्णिया विजार्ड्स टीम हिस्सा लेगी. कोरोना काल में काफी लंबे समय के बाद इस तरीके के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.