पटना: कोरोना के कारण करीब 8 महीने से खेलकूद की सभी गतिविधियों पर रोक लगी हुई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बाद राजधानी पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने की तैयारी चल रही है. डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आगामी 29 अक्टूबर से राजधानी पटना के जानीपुर में अंडर-17 T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा.
क्रिकेट टूर्नामेंट में लेंगी 24 टीमें हिस्सा
डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि खिलाड़ियों को काफी लंबे समय से इंतजार था कि कब मैच शुरू होगा और वह खेल पाएंगे. उन्होंने बताया कि अब केंद्र सरकार कि ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए एकेडमी द्वारा T20 टूर्नामेंट का आयोजन कराने की तैयारी चल रही हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 2 टीमें एकेडमी की होगी.
खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में जो टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी उसे कोलकाता में ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर, बैट्समैन और फील्डर को 1 साल के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इसके अलावा उनके रहने, खाने और पूरे ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर राज्य सरकार इस आयोजन की अनुमति नहीं देती है, तो तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.