पटना: पटना जंक्शन के पास मौजूद प्रसिद्ध महावीर मंदिर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी कुछ दिनों पूर्व एक निजी कंपनी स्वच्छतामित्र को दी गयी है. महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की गंदगी का सामना ना करना पड़े और उन्हें बेहतर साफ-सफाई मिले इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. मंदिर में होने वाले भक्तों की भीड़ के कारण परिसर में गंदगी फैल जाती थी. अब स्वच्छतामित्र के सफाई कर्मी मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़
स्वच्छतामित्र के निदेशक अभिनीत वत्स ने बताया कि महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण थोड़े समय में अधिक गंदगी फैल जाती है. भक्तों के हाथ से गलती से प्रसाद गिरने के कारण जो गंदगी फैल जाती है उसकी भी सफाई करने की कोशिश कर रहे हैं. मंदिर परिसर को इस तरह से साफ रखा जाए कि किसी भी श्रद्धालु के पैर से प्रसाद ना लगे.
सफाई करते कर्मी
महावीर मंदिर में अब हर समय स्वच्छतामित्र कर्मी सफाई करते दिखाई पड़ेंगे. अब महावीर मंदिर परिसर में कोई ना कोई सफाई कर्मी हमेशा गिले पैरों के निशान पोछने में जुटे दिखाई देंगे और भगवान को चढ़ाने वाले प्रसाद के बाद वहां उत्पन्न हुई गंदगी को हटाने में दिखाई देंगे.
स्वच्छता मिले
महावीर मंदिर के साफ-सफाई का जिम्मा लिए स्वच्छतामित्र के निदेशक अभिनीत वत्स ने बताया कि उनकी कोशिश है कि मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की गंदगी ना दिखाई दे और उन्हें स्वच्छता मिले. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी दो शिफ्ट में हमेशा निरंतर सफाई करते हुए दिखाई देंगे. उनकी कोशिश है कि श्रद्धालुओं की ओर से कभी गंदगी की शिकायत ना सुनने को मिले.