कटिहार: बिहार के कटिहार सरकारी अस्पताल में महिलाओं के साथ रेप की कोशिश की वारदात सामने आयी है. जहां सरकारी अस्पताल में नसबंदी का ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं के साथ रेप की कोशिश की गई है. घटना की जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर बवाल काटा. फिलहाल पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल में महिला के रेप की कोशिश: पूरा मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ महिलाएं परिवार नियोजन ऑपरेशन करवाने मनसाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची थी. कुछ महिलाओं को बंध्याकरण के बाद पीएचसी के वार्ड में लाया गया. तभी महिलाओं के साथ छेड़खानी की और बलात्कार का प्रयास किया. महिलाओं ने होश में आने के बाद अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पीएचसी में परिजनों ने किया हंगामा: पीएचसी की घटना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पीएचसी को घेरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. पीएचसी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. पीड़िताओं ने बताया कि जब ऑपरेशन रूम के अंदर थी तो सफाई करने वाला कर्मी अंदर आया और उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने लगा. गांव के लोगों ने बताया कि महिलाओं परिवार नियोजन ऑपरेशन में पुरुषकर्मी से काम लिया जा रहा है जो गलत है.
"पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है." -अभिजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ, कटिहार
ये भी पढ़ें
Katihar Crime News: घास काटने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, दो युवकों ने की हैवानियत