पटनाः पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत नाजुक है. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. उनका हाल-चाल जानने के लिए देशभर से नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचने वाले हैं.
नीतीश कुमार भी गए थे मिलने
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अरुण जेटली से मिलने शनिवार को दिल्ली गए थे. अरुण जेटली के एम्स में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रामविलास पासवान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई नेता उनसे मिलने पहुंच चुके हैं.
लंबे समय से चल रहे हैं बीमार
अरुण जेटली की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है. हाल ही में हालत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी उम्र 66 साल है.