पटना: राजधानी पटना में डेंगू ने बीते 7 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 170 नए मामले आने के साथ पटना में डेंगू के मामले 4758 हो गए हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने पीएमसीएच के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में एडमिट सभी मरीजों से उनका हालचाल जाना और इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने पीएमसीएच का किया निरीक्षण: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगस्त सितंबर के महीने में ही डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लार्वा का फिर कहां हो जाना चाहिए था और इसके लिए सबसे बड़ी भूमिका नगर विकास विभाग की होती है. समय रहते डेंगू के लार्वा को खत्म करने का प्रयास नहीं किया गया, जिस वजह से पटना में डेंगू की स्थिति खतरनाक होते जा रही है. बीते 7 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो डिप्टी सीएम है, दो बड़े विभाग अपने पास रखे हुए हैं. नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग. उन्होंने पीएमसीएच का एक बार विजिट किया है और एक दो बार ही अपने विभाग में गए हैं, बाकी समय राजनीति करने से उनको फुर्सत नहीं है. डेंगू से जनता परेशान है और उपमुख्यमंत्री अपने विभाग में ध्यान नहीं दे रहे हैं, सब कुछ अधिकारियों के भरोसे छोड़े हुए हैं.
"एनएमसीएच में प्लेटलेट सेपरेटर मशीन नहीं है. पीएमसीएच में है तो वह खराब है. उसका इंस्टॉलेशन नहीं हुआ है. मरीज को प्लेटलेट्स यदि चढ़ाना हो रहा है तो पूरा ब्लड चढ़ाया जा रहा है, जिससे सिर्फ पांच से छह हजार प्लेटलेट्स एक यूनिट ब्लड चढ़ाने पर बढ़ रहे हैं. अगर प्लेटलेट सेपरेटर मशीन सही से काम करता तो मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाया जाता और 1 यूनिट प्लेटलेट्स से 20 से 25 हजार प्लेटलेट्स बढ़ जाता. प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डेंगू के मामलों को लेकर लापरवाह है. ब्लड बैंकों में नेगेटिव ब्लड ग्रुप के प्लेटलेट्स नहीं मिल रहे. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों से अपील करेंगे कि प्रतिदिन डेंगू के मामलों की समीक्षा करें. प्रतिदिन अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीज और नए मामलों की संख्या की मॉनिटरिंग करें. डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव पर विशेष जोर दिया जाए."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें-पटना: डेंगू के डंक से लोगों को पप्पू यादव दिलाएंगे राहत, हाथों में थामी फॉगिंग मशीन