पटना: राजधानी के एसके पूरी इलाके में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एसकॉम इंडिया के नए स्टार्टअप प्रोजेक्ट urbanZilla.com का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा और दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.
'कई सुविधाओं का ले सकते हैं लाभ'
एस्कॉम इंडिया की पीआरओ कृति उपाध्याय ने बताया कि अर्बन जिला डाट काम के माध्यम से पटनावासी घर बैठे कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से पटनावासी प्रीमियम लॉन्ड्री से लेकर प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर ऑन डिमांड, ड्राई क्लीनिंग आदि कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि महिलाओं को इसका काफी फायदा होगा.
'बिहार से बाहर ना जाना पड़े'
कृति उपाध्याय ने बताया कि इस स्टार्टअप का मुख्य उद्देश्य बिहार से पलायन को रोकना है. उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर ना जाना पड़े, इसी उद्देश्य से यह स्टार्टअप शुरू किया गया है और काफी लोग इससे जुड़े भी हैं.