ETV Bharat / state

2024 तक पटना के 1.75 लाख घरों में पीएनजी से बनेगा खाना : सुशील मोदी - Phulpur-Haldia pipeline

पटना के 9,110 घरों में पाइप लाइन से पीएनजी कनेक्शन दे दिया गया है. मार्च तक 6 हजार और घरों में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा. पटना में नौबतपुर के साथ राजधानी के रूकुनपुरा, कुम्हरार, टोल प्लाजा और फतुहा में सीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.

सुशील मोदी (फाइल फोटो)
सुशील मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:05 PM IST

पटना : उप मपख्यमंत्री सुशील मोदी ने गेल के आला अधिकारियों के साथ पटना में पाइप लाइन से घरों में नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत 2024 तक पटना के 1.75 लाख घरों में पीएनजी और 2.20 लाख गाड़ियों को सीएनजी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना के तहत दिसम्बर 2020 तक फुलपुर-हल्दिया पाइप लाइन के अन्तर्गत 1,764 करोड़ की लागत से बिहार के 9 जिलों के 439 गांवों से होकर 436 किमी जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइप लाइन के अन्तर्गत राज्य के छह जिलों के 197 गांवों से होकर 278 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. पटना में गेल जबकि अन्य जिलों में 3 अन्य कम्पनियां आईओसी, थिंक गैस व इंडियन ऑयल अडानी गैस प्रा.लि. कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: CAB पारित होने से खुश है ये परिवार, कहा- अब भारतीय बनकर रहेंगे

ये है लक्ष्य

पटना के 9,110 घरों में पाइप लाइन से पीएनजी कनेक्शन दे दिया गया है. मार्च तक 6 हजार और घरों में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. पटना में नौबतपुर के साथ राजधानी के रूकुनपुरा, कुम्हरार व टोल प्लाजा, फतुहा में सीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. अगले साल मार्च तक 3 और स्थानों सगुना मोड़, रामजयपाल नगर, दानापुर-दीघा रोड में सीएनजी मिलना प्रारंभ हो जायेगा. बैठक में गेल के कार्यकारी निदेशक के बी सिंह, जीएम आलोक कुमार व पटना परिक्षेत्र के जीएम रजनीश गोयल उपस्थित रहे.

पटना : उप मपख्यमंत्री सुशील मोदी ने गेल के आला अधिकारियों के साथ पटना में पाइप लाइन से घरों में नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत 2024 तक पटना के 1.75 लाख घरों में पीएनजी और 2.20 लाख गाड़ियों को सीएनजी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना के तहत दिसम्बर 2020 तक फुलपुर-हल्दिया पाइप लाइन के अन्तर्गत 1,764 करोड़ की लागत से बिहार के 9 जिलों के 439 गांवों से होकर 436 किमी जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइप लाइन के अन्तर्गत राज्य के छह जिलों के 197 गांवों से होकर 278 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. पटना में गेल जबकि अन्य जिलों में 3 अन्य कम्पनियां आईओसी, थिंक गैस व इंडियन ऑयल अडानी गैस प्रा.लि. कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: CAB पारित होने से खुश है ये परिवार, कहा- अब भारतीय बनकर रहेंगे

ये है लक्ष्य

पटना के 9,110 घरों में पाइप लाइन से पीएनजी कनेक्शन दे दिया गया है. मार्च तक 6 हजार और घरों में कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. पटना में नौबतपुर के साथ राजधानी के रूकुनपुरा, कुम्हरार व टोल प्लाजा, फतुहा में सीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. अगले साल मार्च तक 3 और स्थानों सगुना मोड़, रामजयपाल नगर, दानापुर-दीघा रोड में सीएनजी मिलना प्रारंभ हो जायेगा. बैठक में गेल के कार्यकारी निदेशक के बी सिंह, जीएम आलोक कुमार व पटना परिक्षेत्र के जीएम रजनीश गोयल उपस्थित रहे.

Intro:पटना-- पथ निर्माण विभाग की विभागीय निविदा समिति ने अपनी बैठक में 7 जिले में 8 योजनाओं के लिए 164 .80 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें मधेपुरा में रोड ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा । 53.73 किलोमीटर में सड़क निर्माण और उन्नयन का कार्य किया जाएगा।


Body:पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि विभागीय निविदा समिति की ओर से 164 करोड़ से अधिक की योजना की मंजूरी दी गई है इससे 53.73 किलोमीटर लंबाई में सड़कों का उन्नयन और विकास के साथ दो स्थानों पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।मधेपुरा में एनएच 327 ए के दो स्थानों पर रोड ओवरब्रिज के लिए 74.18 करोड़ की स्वीकृति दी गई है । गया जिले की दो योजना के लिए 44 .93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है ।कटिहार के डूमर पोठिया पथ के लिए 13 .98 करोड़ की स्वीकृति विभागीय निविदा समिति ने दी है तो वहीं खगरिया दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से फूलतोड़ा घाट रोड के लिए 17.36 करोड़ की स्वीकृति विभागीय समिति ने प्रदान की है नालंदा जिले के पावापुरी घोसरवान रोड के लिए 3.80 करोड़ तो वहीं पश्चिम चंपारण के बेतिया के बनुछा पेपर ऑयल डिपो से छावनी चौक पथ के लिए 10.53 करोड़ की स्वीकृति विभागीय निविदा समिति ने प्रदान की है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने स्वीकृत योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पूरा करने का निर्देश दिया है।




Conclusion:नंदकिशोर यादव के अनुसार स्वीकृत योजना को 4 से 24 माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। साथ ही विभाग की ओर से निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के निर्णय को विभागीय वेबसाइट http://rcd. bih.nic.in पर भी लोड किया गया है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.