ETV Bharat / state

सुशील मोदी की मांग: रामविलास की लगे प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह - रामविलास पासवान

रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो गई है. तेजस्वी यादव, पशुपति पारस के बाद सुशील मोदी ने भी रामविलास की प्रतिमा लगाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने रामविलास की जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित करने की मांग भी की है. पढ़ें पूरी खबर...

Sushil Modi
सुशील मोदी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:31 AM IST

पटना: लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बाद अब भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी रामविलास की प्रतिमा लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, रामविलास और रघुवंश बाबू के लिए रखी यह मांग

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के विकास और राष्ट्रीय राजनीति में जो बड़ी भूमिका निभायी, उसे देखते हुए पटना में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए.' दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'उन्होंने दलितों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लेकिन कभी नफरत की राजनीति नहीं की. उनकी जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए.'

  • उन्होंने दलितों को आगे बढाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लेकिन कभी नफरत की राजनीति नहीं की।
    उनकी जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों दिवंगत नेताओं की जयंती या पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की भी मांग की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने रामविलास पासवान को भारत रत्‍न देने की मांग की है. उन्‍होंने नीतीश कुमार से हाजीपुर में रामविलास पासवान की मूर्ति लगाने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें- चिराग बोले- भले ही मुझसे ना मिलें, लेकिन रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने जरूर आएं नीतीश कुमार

पटना: लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बाद अब भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी रामविलास की प्रतिमा लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, रामविलास और रघुवंश बाबू के लिए रखी यह मांग

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के विकास और राष्ट्रीय राजनीति में जो बड़ी भूमिका निभायी, उसे देखते हुए पटना में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए.' दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'उन्होंने दलितों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लेकिन कभी नफरत की राजनीति नहीं की. उनकी जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए.'

  • उन्होंने दलितों को आगे बढाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लेकिन कभी नफरत की राजनीति नहीं की।
    उनकी जयंती पर राजकीय समारोह होना चाहिए।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों दिवंगत नेताओं की जयंती या पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की भी मांग की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने रामविलास पासवान को भारत रत्‍न देने की मांग की है. उन्‍होंने नीतीश कुमार से हाजीपुर में रामविलास पासवान की मूर्ति लगाने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें- चिराग बोले- भले ही मुझसे ना मिलें, लेकिन रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने जरूर आएं नीतीश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.