पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार में रेमडेसिविर दवा की भारी किल्लत हो गई है. कोरोना मरीजों के इलाज में सहायक इस दवा की कमी को दूर करने के लिए राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया से बातचीत की. इस समस्या की ओर उनका ध्यान दिलाया और जल्द से जल्द इस दवा को उपलब्ध करवाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
सुशील कुमार मोदी ने नई दिल्ली स्थित परिवहन विभाग के भवन में मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस दौरान सुशील मोदी ने मनसुख मांडविया से आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 5 हजार वायल रेमडेसिविर उपलब्ध करवाया जाए.
एक से दो दिनों में दवा की उपलब्धता
इसके बाद मनसुख मांडविया ने सुशील मोदी को आश्वस्त किया कि अगले 1 से 2 दिनों में बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में वायल उपलब्ध करवा दी जाएगी. इस दवा की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही मनसुख मांडविया ने बताया कि ये दवा ऑक्सीजन खपत के आधार पर सभी राज्य के लिए आपूर्ति निर्धारित है.
बोकारो में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध
इस मुलाकात के दौरान सुशील मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता पर बात की. इसके बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बोकारो में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन राज्य सरकार को टैंकर की व्यवस्था करनी होगी.
बिहटा में सेना को निर्देश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुशील मोदी से फोन पर बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर संभव मदद के लिए तैयार है. इस महामारी के समय में सभी संभव मदद किए जाएंगे. वहीं, सेना को बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल में डाक्टर और मेडिकल टीम के साथ ही बेड बढ़ाने के निर्देष दिए जा चुके हैं.