ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने की पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधारोपण की अपील, 3.77 करोड़ का है लक्ष्य - deputy chief minister sushil modi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन के किनारे पौधारोपण कर मिशन का समापन करेंगे.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:37 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार वासियों से अपील की है कि 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस के मौके पर सभी पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. साथ ही इस दिन एक एक पौधा जरूर लगाएं.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे समापन
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहार वासी पृथ्वी दिवस के दिन पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जहां मुख्यमंत्री राजधानी के आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन के किनारे पौधारोपण कर्मी संघ 2.51 करोड़ पौधारोपण अभियान का समापन करेंगे. वहीं, राज्य के सभी पंचायत प्रखंडों अनुमंडल व जिला स्तर पर कम से कम एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

लगाए जा चुके हैं 22 करोड़ से ज्यादा पौधे
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 2011 से प्रति वर्ष राज्य के 75,000 से ज्यादा सरकारी विद्यालय में बच्चों को दिलाए जाने वाले पर्यावरण ऊर्जा व जल संरक्षण आदि से संबंधित ही 11 संकल्पों का आयोजन स्थलों के बंद रहने के कारण इस बार संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हर बिहार वासियों स्कूली बच्चे स्वयं संकल्प को दोहराया और एक-एक पौधा लगाकर हरित बिहार का संकल्प पूरा करें.

3.77 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 से 2019 के बीच अभियान चलाकर राज्य में 22 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. इस बार उद्यान विभाग मनरेगा कृषि वानिकी और जीविका समूह आदि को 3.77 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है. ताकि मिशन 2.5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को हर हाल में हासिल किया जा सके इसके लिए नर्सरी में सात करोड़ से ज्यादा पौधा तैयार किए जा चुके हैं.

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार वासियों से अपील की है कि 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस के मौके पर सभी पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. साथ ही इस दिन एक एक पौधा जरूर लगाएं.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे समापन
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहार वासी पृथ्वी दिवस के दिन पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जहां मुख्यमंत्री राजधानी के आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन के किनारे पौधारोपण कर्मी संघ 2.51 करोड़ पौधारोपण अभियान का समापन करेंगे. वहीं, राज्य के सभी पंचायत प्रखंडों अनुमंडल व जिला स्तर पर कम से कम एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

लगाए जा चुके हैं 22 करोड़ से ज्यादा पौधे
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 2011 से प्रति वर्ष राज्य के 75,000 से ज्यादा सरकारी विद्यालय में बच्चों को दिलाए जाने वाले पर्यावरण ऊर्जा व जल संरक्षण आदि से संबंधित ही 11 संकल्पों का आयोजन स्थलों के बंद रहने के कारण इस बार संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हर बिहार वासियों स्कूली बच्चे स्वयं संकल्प को दोहराया और एक-एक पौधा लगाकर हरित बिहार का संकल्प पूरा करें.

3.77 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 से 2019 के बीच अभियान चलाकर राज्य में 22 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. इस बार उद्यान विभाग मनरेगा कृषि वानिकी और जीविका समूह आदि को 3.77 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है. ताकि मिशन 2.5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को हर हाल में हासिल किया जा सके इसके लिए नर्सरी में सात करोड़ से ज्यादा पौधा तैयार किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.