पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्य गौतम ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता के साथ भाई सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया है. पटना के राजीव नगर की रहने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गौतम ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. दिव्या ने 1207वीं रैंक हासिल की है और वह आपूर्ति निरीक्षक पद के लिए चुनी गई हैं.
ये भी पढ़ें- मिलिए, पूर्णिया के होनहारों से जिन्होंने BPSC परीक्षा में रचा इतिहास
दिव्या गौतम ने क्रैक की बीपीएससी
दिव्या गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीपीएससी क्वालीफाई करने और अपनी सफलता का राज बताया. उन्होंने कहा कि उनका सपना कभी भी बीपीएससी क्वालीफाई करने का नहीं था. उन्हें शुरू से ही एकेडमिक्स में काफी मन लगता था. छात्र जीवन में ही छात्र राजनीति की, थिएटर किया, पत्रकारिता की पढ़ाई भी की और वर्तमान में पटना वूमंस कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्य कर रही हैं.
दिवंगत मां के सपने को किया पूरा
दिव्या ने बताया कि उन्हें आज जो मुकाम हासिल हुआ है, वह सिर्फ एक पड़ाव है आगे अभी काफी कुछ करना है. दिव्या ने बताया कि उनकी मां स्वर्गीय ललिता सिंह का सपना था कि वह अफसर बनें, बीपीएससी पास करें. लेकिन पहले के समय में लोगों की मानसिकता उस तरीके की नहीं थी और महिलाओं को अधिक पढ़ने की आजादी नहीं दी जाती थी. उनकी मां हमेशा से चाहती थी कि उनकी बेटियां बेहतर तरीके से पढ़ाई करें और एक बेहतर मुकाम हासिल करें.
पहले ही अटेम्प्ट में बीपीएससी क्लियर
2017 में मां का निधन होने के बाद दिव्या गौतम ने बीपीएससी की पढ़ाई शुरू की और अपने पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने बीपीएससी क्वालीफाई कर लिया. उन्होंने बताया कि बीपीएससी सिर्फ और सिर्फ अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए किया है. सफल होने के बाद उन्हें दोगुनी खुशी है. उनकी मां आज उन्हें देखकर काफी खुश हो रही होंगी.
महिलाओं के लिए करेंगी काम
दिव्या ने बताया कि शुरू से ही उन्हें महिलाओं के बीच जाकर काम करने और लोगों की मदद करने में काफी अच्छा लगता था. दिव्या ने बताया कि उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया तो उन्होंने विभिन्न राज्यों के गांवों को देखा और जाना, जिससे उन्हें लोगों की समस्याओं का पता चला. दिव्या गौतम ने बताया कि पिछले कई सालों से वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही हैं. ऐसे में अब अधिकारी बनने के बाद थोड़ी समस्या जरूर होगी.
'भाई सुशांत मेरे लिए प्रेरणा स्रोत'
बता दें कि दिव्या गौतम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं. दिव्या ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके भाई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी बड़ा हाथ है. उनका पूरा परिवार सहरसा में रहता था. सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मां ने ही उन्हें पटना लेकर आए थे. मेरे भाई ने बिना किसी गॉडफादर के जो मुकाम हासिल किया था, वह हमारे परिवार के लिए काफी बड़ी बात थी और कहीं ना कहीं वह भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है.
ये भी पढ़ें- BPSC Exam: Excise Inspector ने टॉप 10 में बनाई जगह, मिला DSP का पोस्ट
दिव्या ने देश की महिलाओं से अपील की है कि यदि उनका कोई सपना है और शादी हो जाए तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. शादी के बाद भी वह अपना सपना जरूर पूरा करें. वहीं उन्होंने पुरुषों से भी अपील की है कि वह महिलाओं का सपोर्ट करें, ताकि वह भी बेहतर कर सकें. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं. दिव्या ने बताया कि महिलाओं से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं को लेकर वह कार्य करेंगी.