पटना: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में लॉक डाउन लागू है. जिसके बाद सूबे के तमाम राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगती दिख रही है. बिहार सरकार ने कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं, इस लॉक डाउन के आड़ में हो रही कालाबाजारी की शिकायत पर जांच करने आपूर्ति विभाग की टीम बिहटा के सब्जी मंडी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से पुछताछ की. साथ ही उन्होंने बताया कि यह कालाबाजारी की सूचना अफवाह है. वहीं, बजारों में कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर भी लगया गया है.
कालाबाजारी की सूचना को बताया अफवाह
बता दें कि लॉक डाउन के बाद अचानक किराने के सामान और सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होने लगी है. यहां तक कि बाजार से आटा, चावल गायब होने की अफवाह के बाद से सरकार भी गंभीर हुई. साथ ही कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर तुरंत आला अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद बिहटा के तमाम सब्जी बाजार और किराने की दुकान में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ जांच अभियान चलाया. साथ ही उन्होंने कालाबाजारी की सूचना को अफवाह बताया.
'कालाबजारी की सूचना गलत'
आपूर्ति विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हमने बिहटा में कालाबाजारी की शिकायत की जांच पर सब्जी मंडी और किराना के बाजार में पहुंचे. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी दुकानदारों से पूछताछ की गई. जांच के दौरान कालाबजारी की सूचना गलत पायी गई.