ETV Bharat / state

प्रशासनिक सेवा हो या फिर वन डे Exam.. ये जुनून बनाता है Top.. पटना गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षार्थियों की तैयारी का देखें नजारा - गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र

बिहार के पटना के गंगा घाट पर शनिवार और रविवार को छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. गंगाघाट की सीढ़ियों पर बैठकर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी (students preparing for competitive exam at ganga ghat) करते हैं. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के छात्र भी यहां प्रतियोगिता की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

students preparing for competitive exam at ganga ghat in patna
students preparing for competitive exam at ganga ghat in patna
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 12:48 PM IST

पटना: पटना के कॉलेज घाट से लेकर कदम घाट तक शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 बजे तक गंगा किनारे पहुंचे हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी में जुटे हुए नजर आते हैं. यह नजारा पिछले कुछ हफ्तों से पटना के कदम घाट (Kadam ghat Patna) और पटना कॉलेज घाट (Patna College Ghat) पर आम हो चला है. बिहार के 38 जिलों से अपनी किस्मत को तराशने पटना आए छात्र रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D Exam 2022) एनटीपीसी (Railway NTPC Exam ) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह शिक्षकों के मार्ग दर्शन में किया करते हैं.

पढ़ें- Harsh Goenka ने शेयर की गंगा घाट पर पढ़ रहे छात्रों की फोटो, कहा- 'ये आशा और सपनों की तस्वीर है'

गंगा घाट पर कंपटीशन की तैयारी : दरअसल पिछले दो-तीन हफ्तों से पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट के सामने वाली सीढ़ियों पर सुबह से ही कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों का जुटान शुरू हो जाता है. इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह पहुंचे हजारों छात्र दूरदराज से भी गंगा घाट पर पहुंचकर शिक्षक एसके झा सर के नेतृत्व में ओपन कंपटीशन की तैयारी करते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त. गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठे यह छात्र आपस में ग्रुप डिस्कशन करते हैं. यहां ना शोर-शराबा है और ना ही हो हल्ला. अपनी ही शिक्षा की दुनिया में मग्न इन छात्रों के बीच सुबह-सुबह ज्ञान का प्रसार होता देखा जा सकता है.

छात्रों की संख्या सैकड़ों में नहीं हजारों में: कहा जाता है कि गंगा किनारे से ज्यादा सुकून कहीं नहीं मिलता और पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट की अगर हम बात करें तो हर शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 तक यहां हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पटना के विभिन्न इलाकों से चलकर पहुंचते हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और बिहार के अन्य जिलों से चलकर भी छात्र यहां ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पहुंच रहे हैं.

छात्र ने कहा- 'एमपी से पटना आए हैं': मध्य प्रदेश के कटनी जिला से कुछ दिनों पहले यूट्यूब के माध्यम से इस ओपन कंपटीशन की तैयारी की वीडियो को देख पटना पहुंचे मुकेश तिवारी कहते हैं कि उनका मन शुरू से पढ़ाई की ओर लगा रहता था. लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वह कोई काम करें. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ दिन पहले पटना के गंगा घाट पर चल रहे इस ओपन कंपटीशन का वीडियो यूट्यूब के जरिए देखा और उसके बाद वह सीधे भागकर पटना चले आए.

"पहले मैं पटना आया. मेरे आने के बाद मेरा दोस्त अभिषेक चतुर्वेदी भी इस ओपन कंपटीशन की तैयारी करने मध्य प्रदेश से मेरे पीछे-पीछे राजधानी पटना पहुंच गया. हम सभी यहां किराए के कमरे में रहते हैं. हर शनिवार और रविवार का इंतजार करते हैं."- मुकेश तिवारी, छात्र

निशुल्क है पढ़ाई: वहीं दूसरी ओर बिहार के औरंगाबाद जिले से ओपन कंपटीशन की जानकारी मिलते ही पटना पहुंचा छात्र बबलू कहता है कि आज वह किराए का रूम लेकर ओपन कंपटीशन की तैयारी कर रहा है और अगर किसी कारणवश वह अपने घर औरंगाबाद चला जाता है तो खास करके शनिवार को अपने ओपन कंपटीशन की तैयारी करने को लेकर वह भागा पटना पहुंच जाता है.

शिक्षक एसके झा सर की मुहिम:पटना के गंगा घाट पर रेलवे ग्रुप डी एनटीपीसी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर शनिवार और रविवार की सुबह जुटने वाले छात्र बताते हैं की पटना के जाने माने शिक्षक एसके झा सर के द्वारा इस ओपन कंपटीशन मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है. पटना के गंगा घाट पर छात्रों को ओपन कंपटीशन की तैयारी करवा रहे शिक्षक एसके झा सर कहते हैं कि करीब 2 महीनों से यह मुहिम वह चला रहे हैं.

"हमारे सेंटर में इतने बच्चों के बैठने की जगह नहीं है. तीन हजार से ज्यादा बच्चे नहीं बैठ सकते हैं. इसलिए मैंने सभी बच्चों को यहां बुला लिया है. यहां पढ़ाई फ्री ऑफ कॉस्ट है. पढ़ाई को उत्सव बनाकर इस मुहिम की शुरुआत हमने की थी. पढ़ाई से बच्चों को डर ना लगे खुले वातावरण में शांत और एकाग्र चित्त होकर वह अपने लक्ष्य की तैयारी करें. इसी सोच के साथ मैंने पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट से इस मुहिम की शुरुआत की थी. रविवार को तो यहां और ज्यादा बच्चों का जुटान होता है."- एसके झा सर, शिक्षक



परीक्षा की तारीख: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में बिहार से लगभग 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा जून-जुलाई में संभावित है. इसके लिए जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाअगी. ऐसे में क्लास रूम में जगह नहीं होने के कारण गंगा घाट पर कराया सेट प्रैक्टिस छात्रों को कराया जा रहा है. शनिवार और रविवार को दो दिन सेट प्रैक्टिस होती है. पहले स्नातक एनटीपीसी की मुख्य परीक्षा होनी है.

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर पर छात्रों के पढ़ते हुए तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अबतक पांच हजार से अधिक लोगों ने पसंद किये हैं. वहीं इस फोटो पर कमेंट भी काफी आ रहे हैं.

प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेस्ट का आयोजन: जानकारी के मुताबिक "AASH EDUCATION PVT LTD." द्वारा इस जगह पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के लिए निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में पटना में रहकर तैयारी करने वाले छात्र शामिल होते हैं.

सूचना: जो भी छात्र पटना में रहकर रेलवे की तैयारी में जुटे हैं और इस प्रकार के निशुल्क टेस्ट देने के इच्छुक हैं तो प्रत्येक शनिवार और रविवार इस स्थान पर आकर टेस्ट में भाग ले सकते हैं.

पढ़ें- इंटर पास करके 4 साल से परेशान हूं सर, सीएम ने कहा- देखिये... बिहार बोर्ड वाला आया है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: पटना के कॉलेज घाट से लेकर कदम घाट तक शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 बजे तक गंगा किनारे पहुंचे हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी में जुटे हुए नजर आते हैं. यह नजारा पिछले कुछ हफ्तों से पटना के कदम घाट (Kadam ghat Patna) और पटना कॉलेज घाट (Patna College Ghat) पर आम हो चला है. बिहार के 38 जिलों से अपनी किस्मत को तराशने पटना आए छात्र रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D Exam 2022) एनटीपीसी (Railway NTPC Exam ) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह शिक्षकों के मार्ग दर्शन में किया करते हैं.

पढ़ें- Harsh Goenka ने शेयर की गंगा घाट पर पढ़ रहे छात्रों की फोटो, कहा- 'ये आशा और सपनों की तस्वीर है'

गंगा घाट पर कंपटीशन की तैयारी : दरअसल पिछले दो-तीन हफ्तों से पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट के सामने वाली सीढ़ियों पर सुबह से ही कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों का जुटान शुरू हो जाता है. इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह पहुंचे हजारों छात्र दूरदराज से भी गंगा घाट पर पहुंचकर शिक्षक एसके झा सर के नेतृत्व में ओपन कंपटीशन की तैयारी करते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त. गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठे यह छात्र आपस में ग्रुप डिस्कशन करते हैं. यहां ना शोर-शराबा है और ना ही हो हल्ला. अपनी ही शिक्षा की दुनिया में मग्न इन छात्रों के बीच सुबह-सुबह ज्ञान का प्रसार होता देखा जा सकता है.

छात्रों की संख्या सैकड़ों में नहीं हजारों में: कहा जाता है कि गंगा किनारे से ज्यादा सुकून कहीं नहीं मिलता और पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट की अगर हम बात करें तो हर शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 तक यहां हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पटना के विभिन्न इलाकों से चलकर पहुंचते हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और बिहार के अन्य जिलों से चलकर भी छात्र यहां ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पहुंच रहे हैं.

छात्र ने कहा- 'एमपी से पटना आए हैं': मध्य प्रदेश के कटनी जिला से कुछ दिनों पहले यूट्यूब के माध्यम से इस ओपन कंपटीशन की तैयारी की वीडियो को देख पटना पहुंचे मुकेश तिवारी कहते हैं कि उनका मन शुरू से पढ़ाई की ओर लगा रहता था. लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वह कोई काम करें. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ दिन पहले पटना के गंगा घाट पर चल रहे इस ओपन कंपटीशन का वीडियो यूट्यूब के जरिए देखा और उसके बाद वह सीधे भागकर पटना चले आए.

"पहले मैं पटना आया. मेरे आने के बाद मेरा दोस्त अभिषेक चतुर्वेदी भी इस ओपन कंपटीशन की तैयारी करने मध्य प्रदेश से मेरे पीछे-पीछे राजधानी पटना पहुंच गया. हम सभी यहां किराए के कमरे में रहते हैं. हर शनिवार और रविवार का इंतजार करते हैं."- मुकेश तिवारी, छात्र

निशुल्क है पढ़ाई: वहीं दूसरी ओर बिहार के औरंगाबाद जिले से ओपन कंपटीशन की जानकारी मिलते ही पटना पहुंचा छात्र बबलू कहता है कि आज वह किराए का रूम लेकर ओपन कंपटीशन की तैयारी कर रहा है और अगर किसी कारणवश वह अपने घर औरंगाबाद चला जाता है तो खास करके शनिवार को अपने ओपन कंपटीशन की तैयारी करने को लेकर वह भागा पटना पहुंच जाता है.

शिक्षक एसके झा सर की मुहिम:पटना के गंगा घाट पर रेलवे ग्रुप डी एनटीपीसी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर शनिवार और रविवार की सुबह जुटने वाले छात्र बताते हैं की पटना के जाने माने शिक्षक एसके झा सर के द्वारा इस ओपन कंपटीशन मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है. पटना के गंगा घाट पर छात्रों को ओपन कंपटीशन की तैयारी करवा रहे शिक्षक एसके झा सर कहते हैं कि करीब 2 महीनों से यह मुहिम वह चला रहे हैं.

"हमारे सेंटर में इतने बच्चों के बैठने की जगह नहीं है. तीन हजार से ज्यादा बच्चे नहीं बैठ सकते हैं. इसलिए मैंने सभी बच्चों को यहां बुला लिया है. यहां पढ़ाई फ्री ऑफ कॉस्ट है. पढ़ाई को उत्सव बनाकर इस मुहिम की शुरुआत हमने की थी. पढ़ाई से बच्चों को डर ना लगे खुले वातावरण में शांत और एकाग्र चित्त होकर वह अपने लक्ष्य की तैयारी करें. इसी सोच के साथ मैंने पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट से इस मुहिम की शुरुआत की थी. रविवार को तो यहां और ज्यादा बच्चों का जुटान होता है."- एसके झा सर, शिक्षक



परीक्षा की तारीख: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में बिहार से लगभग 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा जून-जुलाई में संभावित है. इसके लिए जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाअगी. ऐसे में क्लास रूम में जगह नहीं होने के कारण गंगा घाट पर कराया सेट प्रैक्टिस छात्रों को कराया जा रहा है. शनिवार और रविवार को दो दिन सेट प्रैक्टिस होती है. पहले स्नातक एनटीपीसी की मुख्य परीक्षा होनी है.

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर पर छात्रों के पढ़ते हुए तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अबतक पांच हजार से अधिक लोगों ने पसंद किये हैं. वहीं इस फोटो पर कमेंट भी काफी आ रहे हैं.

प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेस्ट का आयोजन: जानकारी के मुताबिक "AASH EDUCATION PVT LTD." द्वारा इस जगह पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के लिए निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में पटना में रहकर तैयारी करने वाले छात्र शामिल होते हैं.

सूचना: जो भी छात्र पटना में रहकर रेलवे की तैयारी में जुटे हैं और इस प्रकार के निशुल्क टेस्ट देने के इच्छुक हैं तो प्रत्येक शनिवार और रविवार इस स्थान पर आकर टेस्ट में भाग ले सकते हैं.

पढ़ें- इंटर पास करके 4 साल से परेशान हूं सर, सीएम ने कहा- देखिये... बिहार बोर्ड वाला आया है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.