पटना: उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ संदिग्ध हाल में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पटना के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश देखा गया. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विमेंस कॉलेज की छात्राएं सड़क पर उतरी. वहीं छात्र संगठन आईसा ने पटना यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
फांसी की मांग
उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना से पूरे देश उबल रहा है. पीड़िता के इसांफ के लिए हर तरफ से आवाज तेज हो रही है. आईसा ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. पटना विमेंस कॉलेज की छात्राएं भी सड़क पर उतरी और आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राएं हाथों में योगी-मोदी शर्म करो कि तख्तियां लेकर आंदोलन कर रही थी. पीड़िता के न्याय के हक में उतरी छात्राओं ने आरोपी को फांसी देने की.
क्या है मामला
उतरप्रदेश के रायबरेली में एक कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिसमें उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील बुरी तरह घायल हो गए. वहीं पीड़िता की चाची और मौसी की इस कथित हादसे में मौत हो गई. पीड़िता और उसके वकील का ईलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उन्नाव रेप केस में भाजप के स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल जेल में हैं.