पटना: छात्रों ने राजधानी में शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. वह दारोगा बहाली आवेदन में लागू शर्तों में बदलाव की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. छात्रों का कहना है कि बीपीएससी ने दारोगा बहाली को लेकर जो आवेदन आमंत्रित किए हैं, उसमें 1 जनवरी 2019 तक ही स्नातक उतीर्ण हुए छात्र भाग ले सकते हैं, यह गलत है.
अभ्यर्थी छात्रों का कहना था कि जब आवेदन अगस्त महीने से करना है, तो स्नातक उत्तीर्ण की बाध्यता अगस्त महीने तक होनी चाहिए. छात्रों ने मांग की है कि बिहार लोक सेवा आयोग स्नातक की आहर्ता के समय को बढ़ाए, ताकि लाखों छात्र इसमें आवेदन कर सकें.
2500 पदों पर होनी है बहाली
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 2500 रिक्तियों को लेकर दारोगा बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह आवेदन शनिवार से ही भरा जाना है. लेकिन, जो छात्र 1 जनवरी 2019 तक स्नातक पास किये हैं, केवल वही यह आवेदन फॉर्म भरने में सक्षम हैं. इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है.
मगध यूनिवर्सिटी ने लेट जारी किया रिजल्ट
छात्रों का कहना है कि बिहार के कई यूनिवर्सिटी समय पर ना तो परीक्षा लेते हैं और ना ही उसका रिजल्ट देते हैं. इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. जनवरी 2019 के बाद स्नातक उतीर्ण छात्र इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे. जबकि फरवरी 2019 में मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक के रिजल्ट जारी किए हैं. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की गलती का भुगतान वह नहीं करेंगे.