पटना: राजधानी में एक बार फिर बमबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है. दरअसल यह घटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग सेंटर में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्जनों की संख्या में कोचिंग सेंटर पहुंचे असामाजिक तत्वों ने सेंटर कैंपस में दो बम फेंके, जिससे कोचिंग कैंपस में लगी एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
छात्रों के बीच भगदड़ का महौल
वहीं, पीड़ित छात्र ने बताया कि वह निजी कोचिंग सेंटर में सुबह की क्लास करने आया था. कैम्पस में उसने अपनी स्कूटी लगाई उसके थोड़ी देर बाद ही असामाजिक तत्वों ने कैंपस में दो बम फेंके. जिसमें उसकी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस घटना से कोचिंग पढ़ने आये छात्रों के बीच भगदड़ मच गई.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना को लेकर कोचिंग के लोगों ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने कोचिंग में तोड़फोड़ की है और दो बम चलाए हैं. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है.