पटना: राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला पटना के रानीतालाब इलाके का है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Road Accident In Patna) की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र पिता को खेत से खाना देकर लौट रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक छात्र की पहचान शारदा छपरा गांव निवासी महादेव यादव के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. घटना टना जिले के रानीतलाब थानाक्षेत्र के शारदा छपरा गांव के नहर रोड का है.
ये भी पढ़ें- बच्चे को स्कूल से लेकर जा रहे थे घर, ट्रक ने स्कूटी को कुचला, पति की मौत, बच्चा और मां घायल
सड़क हादसे में छात्र की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोलू कुमार अपने पिता को खेत में खाना देकर वापस लौट रहा था. इसी समय सड़क पार करने के दौरान तेजरफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर उसे रौदते हुए मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि अवैध बालू खनन के कारण इलाके में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
"शारदा छपरा गांव के सोन बालू घाट पर अवैध खनन लगातार होता रहता है. जिसके कारण आए दिन इस तरह से घटना हो रही है. आज भी मृतक गोलू अपने पिता के लिए खेत में खाना देकर लौट रहा था. तभी अज्ञात बालू लदा तेजरफ्तर ट्रैक्टर ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया".- सत्यईश्वर प्रसाद यादव, मृतक के परिजन
मौके पर पहुंची पुलिस: घटवा की सूचना मिलने के बाद रानीतलाब थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खाली करवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ और बच्चे की मौत को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"थानाक्षेत्र के शारदा छपरा नहर रोड में अज्ञात वाहन के द्वारा एक बच्चे को कुचला गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची. हालांकि मृतक के परिजनों ने मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए शव को रखकर जाम किया गया. स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया".- विमलेश कुमार, रानीतलाब थानाअध्यक्ष
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा